राखी पुरोहित. जोधपुर
प्रेम स्मृति बालिका शिक्षा सहायता संस्था जोधपुर के संस्थापक एवं केंद्रीय रूक्ष क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) मेंं टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत भीमराज सैन अपने काजरी से (30.8.2024 ) को 40 वर्ष की गौरवमयी सेवा पूर्ण करने के उपरांत सेवानिवृत्ति का कार्यक्रम अपने गांव फींच में आयोजित किया गया
इस कार्यक्रम के दौरान समाज के कई घर में लोगों ने एवं पंचायत के सरपंचगण एवं कई संस्थाओं के संस्था अध्यक्षों द्वारा सेन का सम्मान किया गया। इन संस्थानों में श्री जागृति संस्थान के साहित्यकार, रातानाडा सेन विकास संस्था जोधपुर, अखिल भारतीय सेन भक्ति पीठ पुष्कर केसरी सैनाचार्य अचलानंद गिरि महाराज, वींपीएम सेन समाज संस्था जोधपुर, आदि संस्थाओं ने गांव पधारकर सेन का उत्साह पूर्व स्वागत किया और उन्हें साफा माला व स्मृति चिह्न प्रदान कर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। शिक्षक प्रकोष्ठ हमीर नगर विद्यालय हनुमान नगर विद्यालय, के अचलानंद महाराज के प्रतिनिधि के रूप में मदन सोनीवाल, जगदीश भाटी पेसिफिक, श्री जागृति संस्थान के अध्यक्ष राजेश भेरवानी, हर्षद भाटी, कवि अशफाक अहमद फौजदार, जगदीश जांगिड़, पंकज जांगिड़, Vpm संस्था के विनोद कुमार, नरेंद्र कुमार, रातानाडा सेन विकास संस्था के अध्यक्ष अविनाश पलाड़ा, पर्वत कुमार लवेरा, गोविंद टाक, मूनसा शंखवाया, सेंन सामूहिक विवाह समिति के मुनसा सांखला, बंसीलाल रेनीवाल, हनुमान रेनीवाल, बाबूलाल चिरडाणी, सुखदेव ओसियां आदि उपस्थित होकर सैन को स्मृति चिह्न भेंट कर उन्हें माला एवं साफा पहनकर स्वागत किया और उन्हें रिटायरमेंट की शुभकामनाएं दी।