शिव वर्मा. जोधपुर
जियो और जीने दो संस्थान के संस्थापक महावीर कांकरिया, संयोजक एडवोकेट विजय शर्मा के सहयोग से ओसवाल सिंह समाज अरणा-झरणा गोशाला में गोधन को 1200 किलो हरी सब्जी खिलाई गई। गोधन को टींडसी, तोरई, मूली व काचरा खिलाए गए। साथ ही पक्षी धाम में चुग्गा डाला गया।
