Explore

Search

Wednesday, April 30, 2025, 7:06 pm

Wednesday, April 30, 2025, 7:06 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

‛बेंदा एक्युपंक्चर’ के 28वें वर्ष में प्रवेश पर आयोजित किया निशुल्क एक्युपंक्चर चिकित्सा शिविर

Share This Post

राखी पुरोहित. जोधपुर

वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति एक्यूपंक्चर का जादू बिखरने वाली बेंदा एक्यूपंक्चर क्लीनिक ने मरीजों के प्रति अपनी समर्पित सेवा के ऐतिहासिक 27 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। सोमवार को क्लीनिक ने 28वें वर्ष में प्रवेश किया।

संस्थापक डॉ. हेमंत बेंदा ने बताया कि उनका पूरा परिवार डिफेंस सेवाओं में जाकर देश सेवा करता है। उनकी दादी की दिली तमन्ना थी कि उनका यह पौता देश की सेवा के साथ आमजन की भी सेवा करे। इसी सोच के चलते मैं एक्यूपंक्चर पद्धति के माध्यम रोगियों की सेवा करने लगा।

बता दें कि डॉ. हेमंत बेंदा ने औरंगाबाद(अब संभाजी )में विश्व विख्यात एक्यूपंक्चर हीलर और प्रोफेसर डॉ. पीबी लोहिया से इस पद्धति की बारीकियां सीखी हैं। हाल ही में जब डॉ. लोहिया जोधपुर में उनकी क्लीनिक के दौरे पर आए तो अपने शिष्य की उपलब्धियों को सराहा और कहा कि डॉ बेंदा की सेवाओं से वे खुश हैं।

इस अवसर पर परमहंस डॉ. श्री रामप्रसाद जी महाराज (श्री बड़ा रामद्वारा, सूरसागर) की पावन प्रेरणा से आज 28.04.2025 सोमवार को एक्यूपंक्चर एवं दर्द मुक्ति का चिकित्सा शिविर क्लिनिक पर आयोजन किया गया, जिसमें एक्यूपंक्चर चिकित्सा पद्धति द्वारा कमर दर्द, घुटना दर्द, सर दर्द, गर्दन दर्द, सायटिका, जोड़ों में दर्द, लकवा इत्यादि से पीड़ित सभी रोगियों का निशुल्क इलाज किया गया। साथ ही सेरेब्रल पाल्सी, डाउन सिंड्रोम, ऑटिज़्म जैसी बीमारियों से ग्रस्त बच्चों को भी निशुल्क परामर्श एवं उपचार दिया गया। इस कार्यक्रम में एडवोकेट विजय शर्मा (पर्यावरण प्रेमी) ने उपस्थित रह कर अपना सहयोग रखा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment