ज्योत से ज्योत जगाते चलो, प्रेम की गंगा बहाते चलो…’ जैसे भक्ति गीतों के माध्यम से दिया प्रेम और भाईचारे का संदेश
पंकज जांगिड़. जोधपुर
कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी से शुरू हुए छह दिवसीय दीपावली पर्व के तहत माताजी भक्ति सागर ग्रुप एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सेलिब्रेशन महिला मंडल जोधपुर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में कायलाना रोड स्थित कैलाश धाम गोरेश्वर महादेव मंदिर में मंदिर सेवक जयशंकर मोहन बापू-तुलसी देवी के सानिध्य में 151 दीपमालाएं सजाकर ‘ज्योत से ज्योत जगाते चलो, प्रेम की गंगा बहाते चलो…’ आदि भक्ति गीतों के साथ दीपोत्सव मनाते हुए प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया।
माताजी भक्ति सागर ग्रुप की मुख्य संरक्षक संतोष-प्रेम राठी ने बताया कि इस दौरान महिलाओं ने संकीर्तन कर भगवान से सभी के सुख-समृद्धि की मंगल कामना की। संकीर्तन में माताजी भक्ति सागर ग्रुप की अध्यक्ष व गायिका मीना परिहार और महिलाओं ने मनमोहक भजनों की प्रस्तुतियां दी। तत्पश्चात सभी ने एक-दूसरे को मुंह मीठा कराकर दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।इस मौके ऊषा बंग, गोपी धूत, ललिता वर्मा, कुसुम शारडा, किरण फोफलिया, ऊषा सोनी, लीला दीवान, निर्मला अरोड़ा, तारा गहलोत, रिमझिम चौहान, ममता बाहेती, मधु तापड़िया, रानी परवानी, ज्योति, मधु गांधी, आशा चांडक, मुन्नी भाटी, अलका चांडक, वीनु कच्छवाहा आदि ने सहभागिता निभाई।