Explore

Search

Monday, February 17, 2025, 7:28 am

Monday, February 17, 2025, 7:28 am

LATEST NEWS
Lifestyle

स्वास्थ्य सबसे बड़ी पूंजी है : डॉ. जलवानिया

Share This Post

सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)

राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शिल्पा जलवानिया ने कहा कि वर्तमान की भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान अपने शरीर के प्रति लगातार लापरवाह होता जा रहा है तथा बाहर का जंकफूड सेवन करने और सही खान-पान ना होने की वजह से गंभीर बीमारियों का शिकार होता जा रहा है। जिसकी वजह से ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर तथा स्ट्रोक की समस्या अधिक बढ़ती जा रही है जो कि एक गंभीर समस्या है। कोरोना के बाद से हृदय रोग से मौतों का आंकड़ा बढ़ा है, इसलिए प्रत्येक इंसान जो 30 वर्ष की आयु पूरी कर चुका है, उसको ब्लड प्रेशर व ब्लड शुगर की जांच आवश्यक करवानी चाहिए, जिससे कि समय रहते हुए इन बीमारियों का पता एवं इलाज किया जा सके। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर शिल्पा जलवानिया ने बताया कि हम सभी लोगों को जागरूक रहकर पता लगा सकें। तो आने वाले समय में नॉन कम्युनिकेबल डिसीज अर्थात गैर संचारी रोग के गंभीर परिणामों से बचा जा सकता है। इसलिए जो भी मरीज़ हॉस्पिटल आए वह अपना आधार कार्ड साथ अवश्य लेकर आए जिससे कि प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग व आभा कार्ड बनाया जा सकें।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment