सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
राजस्थान कृभको के चुनाव जयपुर में आयोजित हुए। इनमें जयपुर, जोधपुर व सवाईमाधोपुर मंडल के चुनाव संपन्न हुए। कृभको की दसवीं प्रतिनिधि आमसभा का गठन उपविधि 27 (।।) C के अंतर्गत निर्वाचन क्षेत्र 2 के तहत प्रतिनिधियों की चुनाव के परिणाम घोषित किए गए। जिनमें बोरुंदा जीएसएसएस के उपाध्यक्ष व बोरुंदा निवासी प्रकाशचंद पुत्र लूणाराम भंवरिया कृभको की दसवीं प्रतिनिधि आमसभा में जोधपुर निर्वाचन क्षेत्र से प्रतिनिधि के रूप में निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव नोडल अधिकारी रणजीत सिंह ने भंवरिया को निर्वाचित घोषित होने का प्रमाण पत्र जारी किया। इस दौरान पूर्व सरपंच नरेन्द्र दान देथा, शिक्षाविद बाबूलाल भाखर, महेंद्र भंवरिया, घनश्याम भंवरिया, बिलाड़ा मार्केटिंग अध्यक्ष मोहन लाल खदाव, जाट समाज अध्यक्ष गोपाराम भंवरिया, कृषि वैज्ञानिक राजेंद्र भंवरिया, हरसुखराम फौजी, महेंद्र, राजु भंवरिया सहित कई किसान लोगों ने बधाई देकर स्वागत किया।