Explore

Search

Thursday, May 1, 2025, 5:19 pm

Thursday, May 1, 2025, 5:19 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

मित्र वही अच्छा जो हरि से मिला दे : इंद्रेश महाराज

Share This Post

नवधा भक्ति महोत्सव में शाहपुरा आचार्य का गाजे-बाजे के साथ हुआ बधावणा

शिव वर्मा. जोधपुर 

श्री नवधा भक्ति महोत्सव में शाहपुरा आचार्य का हुआ गाजे-बाजे के साथ भव्य बधावणा हुआ। इस मौके पर इंद्रेश महाराज ने कहां कि स्मरण भक्ति के द्वारा भगवान से शिकायत नहीं करनी चाहिए। भक्त प्रहलाद का उदाहरण देते हुए कहां कि विकट स्थिति में होते हुए भी प्रहलाद ने भगवान का भजन नहीं छोड़ा। ईश्वर भक्ति में इतनी शक्ति है कि जो मन में विचार आता है उस विचार को भगवान पूर्ण करते हैं ।

स्मरण भक्ति अगर कोई जीव करता है तो वह अपने शरीर की शुद्ध बुद्ध भूल जाता है। अपने भगवान का स्मरण करना चाहिए ।उन्होंने कहा कि मित्र वही अच्छा है जो हरि से मिला दे। अक्षय तृतीया पर कहा कि जीवन में ऐसा कार्य करें जो सदा के लिए अक्षय हो जाए । हरि का नाम लेवें तो वह सदा अक्षय हो जाता है ।

डॉक्टर का शस्त्र जिंदगी देता है, आतंकवादी का शस्त्र जिंदगी लेता है : रामदयाल

शाहपुरा आचार्य रामदयाल महाराज ने अपने प्रवचन की कड़ी में कहा कि व्यक्ति के शस्त्र चलाने की चाल भी अलग होती है। आतंकवादी शस्त्र चलता है और डॉक्टर भी शस्त्र चलता है। आतंकवादी शस्त्र चलता है तो किसी की जिंदगी को मौत देता है। और डॉक्टर शस्त्र चलता है तो किसी की जिंदगी को जिंदगी देता है। भगवान पर अगर पूरा विश्वास हो तो उसके घर भगवान जरूर आते हैं। संत मौन रहकर भी देश की सेवा कर सकता है। इस संसार में अगर कोई नजर नहीं आता है, तब केवल परमात्मा का नाम नजर आता है । राम नाम का धन ही अक्षय है बाकी सब क्षय हैं। 1 मई से 3 मई तक मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज का नवधा भक्ति भक्त कथा का आयोजन होगा। रामस्नेही सेवा सम्मान में शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी का सम्मान किया गया। रात्रि कॉलीन सत्संग में नवधा भक्ति भक्त कथा का गुणगान किया गया। सत्संग में सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, अशोक पंवार, रामकिशोर लोहिया, नंदकिशोर राठी, ओमप्रकाश कारीवाला आदि उपस्थित थे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment