अंडर 15, अंडर 19 व सीनियर वूमेन्स क्रिकेट खिलाड़ी लेंगे भाग
शिव वर्मा. जोधपुर
जिला क्रिकेट संघ जोधपुर की ओर से प्रथम बार वूमेंस क्रिकेट खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु समर क्रिकेट कैंप का आयोजन रखा गया है। सचिव अरिष्ट सिंघवी ने बताया कि जिला क्रिकेट एसोसिएशन जोधपुर की ओर से विभिन्न आयु वर्ग की वूमेंस क्रिकेट खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु 3 मई से बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में वूमेंस समर क्रिकेट कैंप का आयोजन रखा गया है। इस सात दिवसीय वूमेंस क्रिकेट कैंप में अंडर 15, अंडर 19, अंडर 23 एवं सीनियर वर्ग वूमेंस क्रिकेट खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। 3 मई से 9 मई तक आयोजित होने वाले जिला स्तरीय वूमेन क्रिकेट समर कैंप में विभिन्न आयु वर्ग की प्रतिभाशाली वूमेंस क्रिकेट खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण के बाद चिन्हित किया जाएगा। चिन्हित किए गए खिलाड़ियों को आगामी आयोजित होने वाले जिला स्तरीय विभिन्न आयु वर्ग के प्रशिक्षण शिविरों एवं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं में प्राथमिकता दी जाएंगी। इस समर कैंप में क्रिकेट कोच कैलाश जोशी, डॉक्टर सोहन किशन जोशी, अरुण खुड़ियाल व उत्पल सेन वूमेंस खिलाड़ियों को 7 दिन तक प्रशिक्षण देंगे।
