राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
आपरेशन शिकंजा अभियान में एक गिरफ्तारी व एक कुर्की वारण्टी गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्रसिंह ने बताया कि वांछित अपराधियो की धरपकड़ अभियान में पुलिस थाना ओसियां की टीम ने 1 गिरफ्तारी वारण्टी व 1 कुर्की वारण्टी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण के निर्देशानुसार वांछित अभियुक्तो की धरपकड के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान आपरेशन शिकंजा के तहत मदनलाल रायॅल वृताधिकारी वृत औसियां के निर्देशानुसार ओसियां थानाधिकारी राजूराम काला उनिुप. के नेतृत्व में थाना से हैडकानि रामनिवास, रामप्रकाश, कानि किरताराम, घेवरराम, श्रवणराम की टीम गठित की जाकर तकनिकी डाटा बैस व आसूचना संकलन कर थाना हाजा के वांछित मुलजिमानो स्थाई, गिरफतारी कुर्की वारण्टीयो की तलाश हेतु थाना हल्का क्षेत्र में रवाना किया गया, जिस पर कुर्की वारन्टी देवीदास पुत्र श्री हनुमानदास वैष्णव उम्र 25 साल निवासी रातडिया पुलिस थाना भीणयाणा जिला जैसलमेर व गिरफतारी वारण्टी प्रेमाराम पुत्र श्री भोमाराम भील निवासी गाडो का बास तापू पुलिस थाना ओसिया जिला जोधपुर ग्रामीण को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई।
नाम पता गिरफ्तारी वारण्टी
1. देवीदास पुत्र हनुमानदास वैष्णव उम्र 25 साल निवासी रातडिया पुलिस थाना भीणयाणा जिला जैसलमेर।
2. प्रेमाराम पुत्र भोमाराम भील निवासी गाडो का बास तापू पुलिस थाना ओसिया जिला जोधपुर ग्रामीण।
टीम का विवरण
इस कार्यवाही में राजूराम काला उनिपु. थानाधिकारी ओसियां, रामनिवास हैडकानि, रामप्रकाश हैडकानि, घेवराराम, श्रवणराम, किरताराम कानि की मुख्य भुमिका रही जिन्हे पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
