Explore

Search

Sunday, January 5, 2025, 4:03 am

Sunday, January 5, 2025, 4:03 am

LATEST NEWS
Lifestyle

स्मैक तस्कर को दस्तयाब कर भारी मात्रा में स्मैक सहीत 01 मुलजिम गिरफ्तार

Share This Post

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर

स्मैक तस्कर को दस्तयाब कर भारी मात्रा में स्मैक सहीत 01 मुलजिम को गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेद्रसिंह ने बताया कि जिले भर मे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना चामु की टीम द्वारा एक स्मैक तस्कर को गिरफतार कर भारी मात्रा में स्मैक सहित मुलजिम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्रसिंह ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत समस्त थानाधिकारियों को अधिकाअधिक कार्यवाही करने एवं तस्करो पर निगरानी के निर्देष दिये गये थे, जिस पर श्री नवाब खां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जोधपुर ग्रामीण व श्री पदमदान वृताधिकारी वृत बालेसर के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी चामु श्री सुरतानसिंह सोढ़ा मय टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्व आसूचना एकत्रित कर डाटाबैस तैयार किया गया, जिसके तहत खास मुखबीरों से प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 31.08.2023 को टीम गठित की जाकर जीएलआर सरहद गोदेलाई में राणाराम उर्फ रणुराम पुत्र श्री डुगरराम जाट उम्र 27 साल निवासी गोदेलाई थाना चामू जिला जोधपुर ग्रामीण के कब्जे से शुद्ध वजन 5.52 ग्राम स्मैक बरामद कर मुल्जिम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। उक्त मुल्जिम से पूर्व मे भी अवैध स्मैक बरामद की गयी थी, जिसका प्रकरण माननीय न्यायालय मे जैर ट्रायल है। मुल्जिम से विस्तृत पुछताछ जारी है। प्रकरण का अनुसंधान थानाधिकारी शेरगढ़ द्वारा किया जा रहा है।

टीम पुरस्कृत होगी 

उक्त कार्यवाही में पुलिस थाना चामू की टीम इंचार्ज सुरतानसिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी चामू के नेतृत्व मे मालाराम हैड कानि, करनाराम हैड कानि, सुमेरसिंह कानि, भभुताराम कानि, मोहनराम ड्राईवर कानि की मुख्य भूमिका रही, जिन्हें जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment