Explore

Search

Friday, April 18, 2025, 2:39 am

Friday, April 18, 2025, 2:39 am

LATEST NEWS
Lifestyle

बीओबी रिटायर्ड ऑफिसर एसोसिएशन अंचल पदाधिकारियों की बैठक आयोजित

Share This Post

राखी पुरोहित. जयपुर

बैंक ऑफ बड़ौदा रिटायर्ड ऑफिसर एसोसिएशन  जयपुर अंचल द्वारा ब्ल्यू प्लूटो होटल जयपुर में राजस्थान अंचल के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई l

बैठक की अध्यक्षता अंचल अध्यक्ष हेमेंद्र शर्मा ने की तथा बैठक का संचालन अंचल सचिव प्रकाश जैन ने करते हुए पेंशनर्स से संबंधित विषयों मेडिकल  इंश्योरेंस, पेंशन अपडेशन, कम्युटेशन आदि  पर विस्तृत जानकारी दी l बैठक में जोधपुर से अंचल सदस्य सुरेंद्र पुरोहित, जीडी देवनानी, केंद्रीय समिति के सदस्य मदन सिंह राठौड़, बीकानेर से कैलाश खरखोदिया, अजमेर से पीके दास, डीके शर्मा, कोटा से डीडी श्रीवास्तव, मुकेश शर्मा, सीकर से जीएल दाधीच, जयपुर से एनके अग्रवाल, अभिनंदन जैन, ओम प्रकाश त्रिपाठी, एमएल जांगिड़, आरके जैन, एनके अग्रवाल, एचएन मीना, बीपी गुप्ता, जेआर मौर्य सहित कई सेवानिवृत अधिकारी उपस्थित थे और उन्होंने बैठक में सक्रियता से भाग लिया।

इस मौके पर राजस्थान अंचल के अंचल प्रमुख एम अनिल की अध्यक्षता एवं सेवा निवृत्त चीफ जनरल मैनेजर मनमोहन गुप्ता के विशिष्ट आतिथ्य में जयपुर क्षेत्र में 75/85 वर्ष पूर्ण करने वाले वरिष्ठ जनों के लिए एक सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया । कार्यक्रम में अंचल के उप महाप्रबंधक एसके बिरानी, दीपक कुमार सिंह, क्षेत्रीय प्रमुख, जयपुर क्षेत्र, शैली अग्रवाल, मुख्य प्रबंधक,  अखिल भारतीय बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन, राजस्थान यूनिट के अध्यक्ष नवल किशोर पारीक एवं  सचिव आरएस. मीना  ने भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की l इस कार्यक्रम में 75/85 वर्ष पूरे करने वाले करीब 10 लोगों को माल्यार्पण और अपर्णा पहना कर सम्मानित किया गया एवं एसोसिएशन की तरफ से स्मृति चिन्ह और अभिनंदन पत्र प्रदान किए गए l

इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित समस्त सदस्यों को बैक ऑफ बड़ौदा रिटायर्ड ऑफिसर एसोसियेशन  जयपुर, के अध्यक्ष हेमेंद्र शर्मा, अंचल सचिव  प्रकाश जैन,   बैंक के अंचल प्रमुख श्री एम. अनिल, सेवानिवृत मुख्य महा प्रबंधक  मन मोहन गुप्ता , नेशनल वाइस प्रेसिडेंट श्री आर बी गुप्ता, एन के पारीक जी ने संबोधित किया और अंत में अखिल भारतीय बैंक ऑफ बड़ौदा रिटायर्ड ऑफिसर्स एसोसिएशन के सहायक महासचिव बी एस ढाका ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैठक का संचालन अभिनंदन जैन द्वारा किया गया l

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]