सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)
बोरुंदा के प्रथम सरपंच रहे स्व. उमरदान देथा की धर्मपत्नी बिरजू कंवर के निधन को लेकर आयोजित शोक सभा में श्रद्धांजलि देने का क्रम रविवार को भी जारी रहा। इसी क्रम में पद्मश्री चंद्रप्रकाश देवल, मनोहर दान लिलियां, छोटूदान, हिम्मत दान, दिलीप दान, गोपालदान राजेंद्रसिंह चौपासनी, नवीन रत्नू, रणजीत दान, सुरेंद्रसिंह सांदू, महेंद्र देथा, अर्जुनसिंह देथा, रामसिंह मेहरु, हरिसिंह भाटी, बुद्धराज पाटोदिया सहित कई अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने बोरुंदा के प्रथम सरपंच रहे स्व. उमरदान देथा की धर्मपत्नी बिरजू कंवर के निधन को लेकर आयोजित शोक सभा में भाग लेते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके पुत्र दिनेश दान व छोटे पुत्र पूर्व सरपंच नरेंद्रदान देथा को ढाढस बंधाया।