सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)
बोरुंदा बस स्टैंड के पास तिरंगा मार्केट के युवाओं ने बहुत ही अच्छी पहल की है जिसके तहत तेज गर्मी को देखते हुए प्राणियों को प्रतिदिन सैंकड़ों लीटर पानी पिला रहे है।
कस्बे के बस स्टेण्ड पर स्थित तिरंगा मार्केट में रविवार को एक दर्जन से अधिक युवाओं ने मिलकर सीमेंट की दर्जन भर कुण्डियां रखकर उसमें पानी भरा। तिरंगा मार्केट के सभी दुकानदारों द्वारा मिलकर गर्मी के मौसम में प्रति वर्ष सीमेंट की कुण्डिया पानी से भरकर प्राणी पशु-पक्षियों की सेवा की जा रही है। इस दौरान महेंद्र सांखला, माणक सांखला, नरपत दाधीच, सुरेश शर्मा, कमल खलीफा, श्याम रामनिवास भाटी कृष्णा इलेक्ट्रॉनिक, रामाकिशन सेन, तेजाराम सेन, रामनिवास प्रजापत, कमल किशोर दाधीच, पंडित मोहित, उग्राराम गहलोत, राकेश कुमावत, मनोज शर्मा सहित कई दुकानदार सेवा कर रहे है।