Explore

Search

Sunday, January 5, 2025, 4:51 am

Sunday, January 5, 2025, 4:51 am

LATEST NEWS
Lifestyle

एनडीपीएस एक्ट मामले में 2 साल से फरार 5 हजार का इनामी बदमाश मांगीलाल दस्तयाब

Share This Post

डीएसटी फलोदी की वांछित आरोपियों के विरूद्व कार्रवाई

राइजिंग भास्कर डाॅट कॉम. जोधपुर

डीएसटी टीम फलोदी ने एनडीपीएस एक्ट मामले में 2 साल से फरार 5 हजार का इनामी बदमाश मांगीलाल को दस्तयाब किया है। जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने बताया कि डीएसटी टीम फलोदी ने वांछित अपराधियों के विरूद्व 19 मई को कार्यवाही करते हुऐ 5000 रुपए के इनामी अपराधी मांगीलाल विश्नोई निवासी कोलू पाबूजी को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है। आरोपी मांगीलाल पुलिस थाना बाप में 60 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त की सप्लाई करने के आरोप में दो साल से फरार वांछित चल रहा था।

पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने बताया कि 15 जून 2022 को पुलिस थाना बाप पर फाजिल्का पंजाब निवासी आरोपीगण अमरजीतसिंह, हरभजनसिंह व सुरजीतसिंह को 59 किलो 900 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर उनके कब्जे से एक क्रेटा कार जब्त की थी। प्रकरण में तीनों आरोपियों द्वारा बरामदा डोडा पोस्त मुलजिम मांगीलाल पुत्र बाबूराम विश्नोई निवासी कोलू पाबूजी से खरीदना बताया था, जिस पर आरोपी मांगीलाल की तलाश की जा रही थी। आरोपी मांगीलाल पिछले दो साल से फरार चल रहा था। 19 मई को गिरराजसिंह कानि जिला स्पेशल टीम फलोदी को सूचना मिली कि 5000 का इनामी बदमाश मांगीलाल निवासी कोलू पाबूजी अभी जोधपुर में है, जो आज जयपुर जायेगा। जिस पर विक्रमसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी व आयुष वशिष्ठ वृताधिकारी वृत फलोदी के निकट सुपरविजन में प्रदीप हैड कानि. प्रभारी डीएसटी फलोदी मय टीम द्वारा जोधपुर शहर में तलाश कर वांछित पांच हजार रूपये के इनामी तस्कर मांगीलाल पुत्र बाबूराम जाति विश्नोई निवासी कोलू पाबूजी थाना लोहावट को दस्तयाब किया जाकर थानाधिकारी बाप महेन्द्र सीरवी उप निरीक्षक को सुपुर्द किया गया। आरोपी मांगीलाल को प्रकरण में गिरफतार किया जाकर अवैध डोडा पोस्त के संबंध में पूछताछ व अनुसंधान किया जा रहा है। कार्यवाही में प्रदीप हैड कानि. प्रभारी डीएसटी फलोदी, कानि सहीराम, हितेश, चौखाराम, गिरराजसिंह (विशेष भूमिका), महेन्द्र चौधरी, भगवानाराम, महेन्द्र उज्वल का सराहनीय योगदान रहा है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment