Explore

Search
Close this search box.

Search

Wednesday, October 30, 2024, 8:49 am

Wednesday, October 30, 2024, 8:49 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

एक पेड़ मां के नाम के तहत बीकानेर में पौधे लगाए

Share This Post

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. बीकानेर

एक पेड़ मां के नाम के संयोजक मोहम्मद शरीफ़ समेजा ने दूसरे चरण में गांव के युवाओं एवं शहर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में दरगाह परिसर मेंं वृक्षारोपण किया तथा आगे के अभियान में मदरसाें, कब्रिस्तान, दरगाओ में सघन वृक्षारोपण कार्य किए जाने की घोषणा भी की। आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व महापौर  मकसूद अहमद ने अपने संबोधन में कहा आज रुस्तम शाह पीर बाबा की दरगाह से हम सबको दुआं करनी चाहिए। हम बुजुर्गों के उर्स मनायें। अपने बच्चों के जन्मदिन मनाएं अपनी शादी की सालगिरह की खुशियां भी मनाए, लेकिन अपने शहर गांव कस्बे में एक पेड़ जरूर लगाएं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भामाशाह सीताराम भांभू द्वारा की गई। विशिष्ठ अतिथि सलीम कलर (पूर्व सरपंच) अध्यक्ष सिंधी सिपाही समाज ने कार्यक्रम के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वृक्षारोपण से प्राण वायु की प्राप्ति होती है तथा पर्यावरण को शुद्धता प्राप्त होती है। अतः बढ़ चढ़ कर पेड़ लगाओ अभियान को अधिक से अधिक बढ़ावा देना चाहिए। संयोजक  मोहम्मद शरीफ़ समेजा ने दरगाह में दुआएं करते हुए अपने अंदाज में कहा कि हरियालो राजस्थान के अन्तर्गत वृक्षारोपण अभियान को प्रारंभ किया। मास्टर मईनुदीन कोहरी ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा अपने वक्तव्य में कहा कि आगे के चरण में सघन आभियान चला कर अधिकाधिक वृक्षारोपण करवाया जाएं। कार्यक्रम में मुहम्मद आरिफ जुनेजा, सलाउदीन कलर, रफीक पंवार, नासीर शहजाद तंवर, शहजाद भुट्टो, मुस्तफा जुनेजा,बाबू खान तंवर, अब्दुल सत्तार कलर साकीर चोपदारआदि ने अपनी सक्रीय उपस्थिति दी।
दरगाह कमेटी अध्यक्ष जनाब यूसफ कोहरी ने उपस्थित सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया।”एक पेड़ मां के नाम”कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment