राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
जिला पुलिस ग्रामीण ने वांछित आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना भोपालगढ़ मे चार माह से फरार चल रहे दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रार्थी बुधाराम ने 19 फरवरी 2023 को पुलिस थाना भोपालगढ़ में एक लिखित रिपोर्ट दी कि आरोपी दिनेश ग्वाला व जयप्रकाश उर्फ जेपी ने रात्रि मे आकर मेरे घर के सामने पट्रोल डाल कर आग लगा दी और भागे गए। मजमून रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त घटना को देखते हुए घटना मे शरीक मुलजिम दिनेश ग्वाला व जयप्रकाश उर्फ जेपी की तलाश व गिरफ्तारी बाबत निर्देश दिये गए। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर नवाब खां ग्रामीण के सुपरविजन में व वृत्ताधिकारी भोपालगढ़ प्रेम कुमार के निर्देशन मे गिरधारीराम उनिपु थानाधिकारी पुलिस थाना भोपालगढ के नेतृत्व मे टीम द्वारा प्रकरण की घटना को अंजाम देने वाले मुलजिम की तलाश शुरू की। दौराने तलाश अभियुक्त दिनेश ग्वाला उर्फ डीजे पुत्र सुरजाराम जाट उम्र 24 साल निवासी हीरादेसर पुलिस थाना भोपालगढ व जयप्रकाश उर्फ जेपी पुत्र रामकिशोर जाट निवासी रलियो की ढाणी भोपालगढ को हीरादेसर से दस्तयाब किया जाकर गिरफ्तार किए गए। अभियुक्त के विरुध पूर्व मे भी मारपीट, चोरी के प्रकरण दर्ज हैं। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है। उक्त आरोपीयो को गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले पुलिस थाना भोपालगढ के महेश कुमार स.उ.नि., खिवांराम , रघुवीर, राकेश को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।