Explore

Search

Tuesday, January 14, 2025, 7:03 am

Tuesday, January 14, 2025, 7:03 am

LATEST NEWS
Lifestyle

जगन्नाथ धाम में अन्नकूट की मनुहार

Share This Post

पंकज जांगिड़. जोधपुर 

बनाड़ क्षेत्र, खोखरियां झोपड़ी रोड स्थित श्री जगन्नाथ धाम में प्रतिदिन छप्पन भोग लगाया जाता है और प्रतिदिन ही शिखर की ध्वजा बदली जाती है। धाम के महंत सुनील महाराज के सानिध्य में श्री सिद्ध नागेश्वर महादेव मंदिर महिला मंडल रातानाड़ा की ओर से (अन्नकूट) छप्पन भोग का आयोजन हुआ। जिसमें ललिता जोशी, मंजू डागा, रेखा परिहार, संतोष बाहेती, कौशल्या प्रजापत, संजूलता जोशी, प्रेमलता सोलंकी, भगवती राठी, मंजु प्रजापति, ऊषा चौहान संगीता पंवार, विमला पंवार ने सहभागिता निभाई।

महंत सुनील महाराज ने बताया कि सन् 2021 में धनतेरस के दिन जगन्नाथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई, तब से तीन वर्ष से अनवरत प्रतिदिन छप्पन भोग की सेवा चल रही है। मंदिर में मात्र 2100 रुपए की सहयोग राशि से छप्पन भोग एवं ध्वजा सिलाई की व्यवस्था की जाती है। छप्पन की सेवा में आने वाले दर्शनाथ भक्त मंदिर में बैठकर छप्पन भोग प्रसाद ग्रहण करते हैं। वर्षभर के दो बड़े आयोजन रहते है जिसमें एक तो आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को रथयात्रा का आयोजन रहता है, जिसमें तीनों भाई बहन बलराम, सुभद्रा और जगन्नाथ नगर भ्रमण को जाते है साथ ही भागवत कथा का आयोजन होता है। दूसरा आयोजन कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी धन तेरस को जगन्नाथ लक्ष्मी विवाह का आयोजन किया जाता है। दोनों बड़े उत्सव में आने वाले प्रत्येक भक्त को छप्पन भोग प्रसाद जिमाया जाता है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment