शिव वर्मा. जोधपुर
जियो और जीने दो संस्थान के संस्थापक महावीर कांकरिया परिवार के कई सदस्यों ने बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में पक्षी चुग्गा घर का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री ओसवाल सिंह सभा, अरणा झरना स्थान की गौ शालाओं मे 2100 किलो मन भावन आहार गाजर, हरी सब्जियां गऊ माताओं को और पक्षी धाम- चुग्गा घर में 1008 किलो चुग्गा दाना मक्क ज्वार मूक पक्षियों के लिए डाला।
इसके साथ ही सभी के सहयोग से पक्षी धाम चुग्गा घर में पक्षियों हेतु 51 फलदार पवित्र पौधे भी लगाए। पेड़ पौधों में व इस परिसर में रखे हुए पक्षियों के पानी के परिंडे को शीतल जल से भर कर रखते हुए मन से सेवाएं दी। इस शुभ दिन पर नन्ही मुन्नी गुडिया श्रेया मेहता ने सभी के समक्ष अपनी मधुर सुरुली वाणी से अपना संगीत, गीत, पशु पक्षी, जीव जंतु दया प्रेम के लिए सुनाये। पर्यावरण प्रेमी प्रदीप शर्मा व एडवोकेट विजय शर्मा ने गऊ माता पशु पक्षी व अभिषेक कांकरिया व राघव के जन्म दिवस के उपलक्ष में गीत गाये व मीठा घेवर काटकर जन्म दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में डिप्टी डाइरेक्टर समाज कल्याण विभाग डॉ. मनमीत सोलंकी, आईआईटी के डॉ. अनंत प्रकाश पाण्डे, पारस आंचलिया, भँवरलाल बाफना, अशोक बागरेचा, प्रदीप शर्मा, संतु सिंह मेडतिया, राकेश जावा, हितेश व्यास, अजीत सोलंकी, पुजारी प्रभु दास वैष्णव, शोभा अवस्थी, नंदा कल्ला व अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में महावीर कांकरिया ने उपस्थित सभी का आभार प्रगट कर धन्यवाद दिया।
