Explore

Search

Thursday, January 2, 2025, 6:04 pm

Thursday, January 2, 2025, 6:04 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

अकमल नईम को राज्य स्तरीय सम्मान कल

Share This Post

शिक्षक दिवस पर जयपुर में होगा सम्मान

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर

शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षक दिवस पर 5 सितंबर को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोज्य राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में जोधपुर के वरिष्ठ उर्दू शिक्षक अकमल नईम सिद्दीकी को श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान से नवाजा जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर के निदेशक कानाराम के अनुसार राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान के संबंध में राज्य स्तरीय चयन समिति के निर्णय के आधार पर उनका चयन किया गया है। उनकी अब तक 22 पुस्तकों का प्रकाशन हो चुका है । जिसमें से अधिकाँश उर्दू भाषा में है । आपके द्वारा हिन्दी भाषा में लिखित पुस्तक “तैयारी जीत की” छात्रों में बहुत प्रसिद्ध है। वे वर्तमान में महात्मा गांधी अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय, जालोरी गेट में सेवाएं दे रहे हैं ।उनकी सेवाओं को मद्देनज़र रखते हुए निर्वाचन विभाग व जिला प्रशासन द्वारा आपको तीन बार सम्मानित किया जा चुका है । कोरोना काल में प्रदान की गई अभूतपूर्व सेवाओं के लिए भी जिला कलेक्टर जोधपुर के साथ साथ अनेक ग़ैर सरकारी संगठनों द्वारा आपको सम्मानित किया जा चुका है। उनके द्वारा निर्मित शैक्षिक ई कन्टेन्ट जैसे शैक्षिक वीडियोज़ आदि का प्रसारण शिक्षा दर्शन और पीएम ई-विद्या जैसे कार्यक्रमों के तहत विभिन्न टीवी चैनलों पर किया जाता है । दीक्षा एप पर भी आपके ई कंटेंट मौजूद हैं। ऑल इण्डिया रेडियो और विविध भारती पर भी आपके ऑडियो पाठों का प्रसारण किया जाता है ।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment