Explore

Search

Thursday, January 2, 2025, 6:25 pm

Thursday, January 2, 2025, 6:25 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

रात्रि में संदिग्ध घूमते दो आरोपी गिरफ्तार

Share This Post

पूछताछ करने पर एक दर्जन से अधिक चोरी नकबजनी की वारदात करना स्वीकार

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर

रात्रि में संदिग्ध घूमते दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धमेन्द्रसिह ने बताया कि पुलिस थाना शेरगढ़ ने रात्रीकालीन गश्त के दौरान संदिग्ध घुमते पर दो संदिग्ध 1. राजुराम पुत्र देवाराम भील उम्र 20 साल निवासी प्रेमनगर देड़ा पुलिस थाना शेरगढ़ व 2. रावलसिंह पुत्र राजुसिंह राजपूत उम्र 22 साल निवासी सुण्ड़ों का बास बस्तवा पुलिस थाना बालेसर को गिरफ्तार किया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा रामदेवरा मैला के दौराने चोरी व नकबजनी वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये निर्देश दिये गये थे तथा मेलार्थियों के वेश में चोर गिरोह द्वारा चोरी व नकबजनी की वारदातों को अंजाम दिये जाने की आशंका के चलते विशेष सतर्कता से गश्त की जा रही थी। इसी क्रम में दिनांक 01.09.2023 को रात्रीगश्त के दौरान थाना शेरगढ़ के देड़ा सरहद में पुलिस जाब्ता को देखकर दो मोटरसाईकल सवार भागने लगे व संदिग्ध घुमने पर श्री मांगीलाल हैड़ कानि मय जाब्ता द्वारा गैर सायलान 1. राजुराम पुत्र देवाराम भील उम्र 20 साल निवासी प्रेमनगर देड़ा पुलिस थाना शेरगढ़ व 2. रावलसिंह पुत्र राजुसिंह राजपूत उम्र 22 साल निवासी सुण्ड़ों का बास बस्तवा पुलिस थाना बालेसर को दस्तयाब कर भागने का कारण पूछा तो गैर सायलान् ने थाना बालेसर, फलौदी, राजीव गांधीनगर जोधपुर में विभिन्न हल्का क्षेत्रों में वाहन चोरी व थाना चामू, शेरगढ़, देचू में दुकानों, ढाबों पर चोरी, नकबजनी की वारदातों को अजाम देना स्वीकार किया है। गैर सायलान् 1. राजुराम पुत्र देवाराम भील उम्र 20 साल निवासी प्रेमनगर देड़ा पुलिस थाना शेरगढ़ व 2. रावलसिंह पुत्र राजुसिंह राजपूत उम्र 22 साल निवासी सुण्ड़ों का बास बस्तवा पुलिस थाना बालेसर को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया। गैर सायलान् से विस्तृत पूछताछ की गई तो निम्न वारदाते करना स्वीकार किया है –

अभियुक्तगणों द्वारा स्वीकार की गई वारदातें 

1. दिनांक 28.08.2023 की रात्री में केरू गांव पुलिस थाना राजीवगांधी नगर जोधपुर आयुक्तालय से दुकान के आगे से एक मोटरसाईकल चोरी करना।
2. दिनांक 28.08.2023 की रात्री में आगोलाई से आगे पट्रोल पम्प से आगे मिस्त्री की दुकान के आगे से दान पेटी चुराना।
3. दिनांक आज से 15-20 दिन पहले मड़ला गांव बाबा रामदेव मन्दिर पुलिस थाना फलोदी से एक मोटरसाईकल चोरी करना।
4. दिनांक आज से 10-12 दिन पहले मड़ला गांव बाबा रामदेव मन्दिर पुलिस थाना फलोदी से एक मोटरसाईकल चोरी करना।
5. दिनांक आज से करीब डेढ़ माह पहले बालेसर कस्बा घुमटी दुकान के आगे से एक मोटरसाईकल चोरी करना।
6. दिनांक आज से 4-5 माह पहले जोधपुर आयुक्तालय क्षेत्र आखलिया चौराया से भाकर की तरफ जाने वाली रोड़ पर मॉल के आगे से रात्री को एक मोटरसाईकल चोरी करना।
7. दिनांक आज से करीब 4-5 महिने पहले रात्री में केरू गांव पुलिस थाना राजीवगांधी नगर जोधपुर आयुक्तालय से एक मोटरसाईकल चोरी करना।
8. दिनांक आज से 7-8 माह पहले जोधपुर आयुक्तालय क्षेत्र 12 वीं बस स्टेण्ड़ बाड़े के सामने से दुकान के आगे रात्री में एक मोटरसाईकल चोरी करना।
9. दिनांक आज से करीब 7-8 माह पहले जोधपुर आयुक्तालय क्षेत्र बम्बोर टोल से जोधपुर की तरफ रोड़ की दाहिनी तरफ मन्दिर के आगे से एक मोटरसाईकल चोरी करना।
10. दिनांक आज से करीब 6-7 माह पहले सोलकिया तला गांव से एक मोटरसाईकल चोरी करना।
11. दिनांक आज से करीब 8-9 माह पहले भटनेर नगर चौराया सिधियों की ढाणी के पास ढाबें में से किराणा सामान चोरी करना।
12. दिनांक आज से करीब 3-4 माह पहले गड़ा गांव में दुकान के ताले तोड़ कर किराणा सामान चोरी करना।
13. दिनांक आज से करीब 9-10 माह पहले बस्तवा गांव में किराणे की दुकान से किराणा सामान चोरी करना।
14. दिनांक आज से 8-9 माह पहले बस्तवा से बेलवा जानी वाली रोड़ पर महादेवजी मन्दिर के पास केबिन के ताला तोड़ना।
15. दिनांक आज से करीब 7-8 महिने पहले जेठानिया थाना देचू हल्का क्षेत्र में एक गैराज मे से चोरी करना।
16. दिनांक आज से करीब 3-4 महिने पहले देवातु गांव में तथा देवातु से भालु बेरा जाने वाली रोड़ पर दो केबिनों के ताले तोड़ कर किराणे का सामान चोरी करना।
उक्त दोनों गैर सायलान् आर्ले दर्जे के वाहन चोर व नकबजन है जो पिछले एक वर्ष से लगातार जोधपुर आयुक्तालय क्षेत्र, जोधपुर ग्रामीण, फलोदी, जैसलमेर, बाड़मेर आदि हल्के में अपने गिरोह के साथ कई वारदातें करना स्वीकार किया है।

टीम का विवरण

उक्त चोरी व नकबजनी करने वाले गिरोह का खुलाशा करने में शिवराजसिंह उनिपु थानाधिकारी, मांगीलाल हैड़ कानि, घमुराम हैड़ कानि, भजनलाल कानि, सुरजाराम कानि की भूमिका रही है जिन्हे जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment