Explore

Search

Thursday, January 2, 2025, 6:51 pm

Thursday, January 2, 2025, 6:51 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

शराब की अवैध दुकान से 9 कार्टन शराब जब्त कर एक अभियुक्त गिरफ्तार

Share This Post

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर

शराब की अवैध दुकान से 9 कार्टन शराब जब्त कर एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्रसिह यादव ने बताया कि कस्बा कापरड़ा मंे अवैध शराब की दुकान से 9 काॅर्टून शराब जब्त कर जगदीश पुत्र मेघाराम निवासी कापरड़ा को गिरफ््तार किया।
कार्यवाही का विवरण- जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षे़त्रों में अवैध रूप से अनाधिकृत स्थानों पर अवैध शराब की बिक्री की शिकायतें मिलने पर रोकथाम एवं उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु जिला विशेष टीम को विशेष निर्देश दिये गये। श्री नवाबखाॅ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण के सुपरविजन में जिला विशेष टीम प्रभारी श्री लाखाराम उप निरीक्षक के नेतृत्व में जिला विशेष टीम ने गोपनीय रूप से अनाधिकृत स्थानों पर शराब बिक्री की आसूचना संकलित कर कस्बा कापरड़ा में अनाधिकृत स्थान पर शराब की बिक्री हो रही थी जिस पर दुकान पर दबिश देकर दुकान से 9 काॅर्टून देशी, विदेशी शराब व बीयर जब्त कर जगदीश पुत्र मेघाराम निवासी कापरड़ा को गिरफ््तार किया।
कार्यवाही पुलिस टीम – कार्यवाही करने वाली टीम जिला विशेष टीम प्रभारी श्री लाखाराम उ.नि.श्री श्रवणकुमार, मोहनराम, गोपालराम व मदनलाल तथा पुलिस थाना कापरड़ा से श्री दाउदखाॅ, नाथूराम श्री प्रवीण, पूनमसिंह को को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जावेगा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment