राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
रेलवे द्वारा भावनगर-हरिद्वार-भावनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस नई रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। इस रेलसेवा का शुभारम्भ दिनांक 04.09.23 को भावनगर से हरिद्वार के मध्य उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा के रूप में किया जा रहा है।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा गाडी संख्या 09271, भावनगर-हरिद्वार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 04.09.23, सोमवार को भावनगर से 20.20 बजे रवाना होकर दिनांक 06.09.23, बुधवार को 03.40 बजे हरिद्वार पहुॅचेगी।
नियमित रेलसेवा गाडी संख्या 19272, हरिद्वार-भावनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 06.09.23 से प्रत्येक बुधवार को हरिद्वार से 05.00 बजे रवाना होकर गुरूवार को 12.45 बजे भावनगर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19271, भावनगर-हरिद्वार साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 11.09.23 से भावनगर से प्रत्येक सोमवार को 20.20 बजे रवाना होकर बुधवार को 03.40 बजे हरिद्वार पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में भावनगर पाडा, सिहोर गुजरात, धोला, बोटाद, लींबडी, सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, महेसाना, पाटन, भीलडी, धनेरा, मारवाड भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदड़ी, जोधपुर, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, हिसार, झाखल, सुनाम उधम सिंह वाला, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला कैंट, सहारनपुर व रूडकी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।