Explore

Search

Wednesday, January 15, 2025, 1:52 pm

Wednesday, January 15, 2025, 1:52 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

महानिरीक्षक पुलिस व संभागीय आयुक्त का विधानसभा औसियां क्षेत्र का सयुक्त दौरा

Share This Post

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर

विधानसभा चुनाव को लेकर जोधपुर ग्रामीण क्षेत्रों में महानिरीक्षक पुलिस व संभागीय आयुक्त का विधानसभा औसियां क्षेत्र का संयुक्त दौरा हुआ।

महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर जयनारायण शेर ने बताया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 की आचार संहिता के साथ पुलिस मुख्यालय राजस्थान द्वारा राजस्थान में सभी स्थानों पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव सम्पन्न करवाने हेतु निर्देश दिये जा रहे है। जिसकी तहत महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज द्वारा भी रेंज के सभी अधिकारीयों को क़ानून – व्यबस्था बनाये रखने, संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केन्द्रो क़े साथ पुलिस जाब्ते क़े बारे में चर्चा कर सभी को अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये जा चुके है इसी क्रम में सभी विधानसभावार पुलिस अधीक्षकों को भी फ्लैग मार्च के भी निर्देश दिये गये है।

इसी क्रम में आज महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर जयनारायण शेर व संभागीय आयुक्त श्री बी.एल.मेहरा द्वारा संयुक्त रूप से जिला जोधपुर ग्रामीण के विधानसभा औसियां के पुलिस थाना पीपाड़शहर के गांव नेवरा रोड़, औसियां, खाबड़ा खुर्द्व, हरिओंम नगर व एकलखोरी कस्बे में मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये तथा इन सभी गांवों में आमजन से महानिरीक्षक पुलिस व संभागीय आयुक्त ने संवाद स्थापित कर आगामी चुनावों के लिये निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव हेतु बल दिया और सभी को आश्वस्त किया कि इस हेतु प्रशासन आपके साथ है तथा पर्याप्त पुलिस बल भी नियोजित किया जा रहा है।

महानिरीक्षक पुलिस व संभागीय आयुक्त ने इन गांवों के संवेदनशील, अतिसंवेदनशील, व वैनरेबल क्षेत्र के मतदान केन्द्रो का निरीक्षण कर अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये तथा आम जनता से सीधा संवाद स्थापित किया।

महानिरीक्षक पुलिस ने पुलिस थाना औसियां में वृताधिकारी औसियां श्री मदनलाल रायल व थानाधिकारी औसियां श्री राजूराम काला के साथ मिटींग कर विधानसभा चुनाव की तैयारी के साथ मादक पदार्थ तस्करों, शराब तस्करों के साथ वान्छित अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये तथा पुलिस के जवानों/अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर आगामी विधानसभा चुनाव के लियें गिरफतारी वारन्टों, सम्मन वारन्टों का निस्तारण करने, मादक पदार्थो तस्करों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा जवानों के समस्याओं व निस्तारण के बारें में चर्चा की।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment