Explore

Search

Wednesday, January 15, 2025, 10:18 am

Wednesday, January 15, 2025, 10:18 am

LATEST NEWS
Lifestyle

गीतों-गजलों भरी सांझ कल

Share This Post

-खुशदिलान-ए-जोधपुर की ओर से मदन सावित्री डागा भवन में शाम 4 बजे होगा आयोजन

-गजलकार प्रमोद रामावत प्रमोद, गीतकार सीता सागर और मुकुंद मधुर साहित्य की रसधारा बहाएंगे

राखी पुरोहित. जोधपुर

खुशदिलान-ए-जोधपुर की ओर से गुरुवार को शाम 4 बजे नेहरू पार्क स्थित डॉ. मदन सावित्री डागा भवन में गीतों-गजलों भरा प्रोग्राम होगा। संस्थान के अध्यक्ष संदीप भांडावत और महासचिव एमएम अरमान ने बताया कि गजलकार प्रमोद रामावत ‘प्रमोद’ अपनी गजलों से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। प्रमोद प्रेम और जीवन की सदाबहार गजलों के साथ विरह को शब्दों का संबल देते प्रतीत होते हैं। वे सामयिक मुद्दों का प्रखरता के साथ उठाते हैं। उनकी गजलों में जीवन का गहन अनुभव और सत्य का दिग्दर्शन होता है। दूसरे आमंत्रित साहित्यकार गीतकार सीता सागर होंगे। सागर के गीतों में सागर की तरह गहराई है। वे शब्दों को बड़े सलीके से पिराेते हैं और जीवन का राग सुनाते हैं। इसी तरह गीतकार मुकुंध मधुर भी मधुर गीत सुनाएंगे। अरमान ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी कर ली गई है। कार्यक्रम में शहर के सुधी श्रोता और साहित्यकारों के साथ साहित्यानुरागी भाग लेंगे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment