बिलाड़ा थाना व पीपाड़शहर थाना अव्वल रहे
सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)
महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर द्वारा जोधपुर रेंज में बिना नंबरी एवं बिना नंबर प्लेट के वाहनों, काली फिल्म लगे वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए विशेष अभियान ऑपरेशन ऑप्स अनामिका जिला जोधपुर ग्रामीण में चलाया जा रहा है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि इस अभियान के तहत जिले में बिना नंबरी एवं बिना नंबर प्लेट के वाहनों, काली फिल्म लगे वाहनों के विरूद्व प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
इस ऑपरेशन के तहत जिले के प्रत्येक थाने में बीट कांस्टेबल को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा वृताधिकारी व थानाधिकारी के मार्फत टॉस्क दिया गया है कि वह सर्वे करके अपने बीट क्षेत्र में ऐसे वाहनों को चिहि्नत कर उनके विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करें।
इस ऑपरेशन के तहत जिले में काली फिल्म लगे वाहनों व बिना नम्बरी नम्बर प्लेट के वाहनों के विरूद्व कार्रवाई में पुलिस थाना बिलाड़ा, पीपाड़शहर, बालेसर, शेगरढ़ का जिले में क्रमानुसार उत्कृष्ट कार्रवाई कर स्थान प्राप्त किया। जिले में समस्त थानों में उक्त ऑपरेशन पर कार्रवाई जारी है। वहीं बोरुंदा थानाधिकारी देवकिशन ने भी बताया कि थाना क्षेत्र में आप्स अनामिका के तहत कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने की अपील
इसके अलावा जिले में सड़क नियमों व सुचारू यातायात के लिये सामान्य जागरूकता के लिये जिला जोधपुर ग्रामीण के सभी व्यापारियों, व्यापार मण्डलों के साथ मौजिज लोगों में प्रचारित करके विभिन्न माध्यमों सोशल मीडिया आदि से अपील की गयी है कि कोई भी वाहन सड़क पर बिना नंबरी वाहन नही चलावें ना ही काली फिल्म लगी वाहन को सड़क पर चलावें।