Explore

Search

Wednesday, January 22, 2025, 10:21 pm

Wednesday, January 22, 2025, 10:21 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने की जनसुनवाई

Share This Post

राखी पुरोहित. जोधपुर
संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने बुधवार को जोधपुर के सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिलेभर से आए फरियादियों की परिवेदनाओं को गंभीरता से सुनकर मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी माध्यम से प्राप्त आमजन की परिवेदनाओं को संवेदनशीलता के साथ त्वरित निस्तारित करें।
इस दौरान श्री पटेल ने आमजन की समस्याओं को तसल्ली से सुना और विश्वास दिलाया कि समस्याओं का यथोचित समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। जनसुनवाई में आए फरियादियों ने विद्युत, पेयजल सहित अन्य परिवेदनाएं मंत्री श्री पटेल को सौंपी जिस पर उन्होंने परिवेदनाओं के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
श्री पटेल ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों को मिल सके इस उद्देश्य से जनसुनवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व एवं प्रबन्धन में राज्य सरकार प्रदेशवासियों के जनकल्याण के लिए पारदर्शिता एवं निस्वार्थ भाव से कार्य कर रही है।
Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment