Explore

Search
Close this search box.

Search

Friday, November 1, 2024, 12:51 am

Friday, November 1, 2024, 12:51 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

4 को रामदेवरा से रवाना होगी भाजपा की परिवर्तन यात्रा

Share This Post

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर

राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के संकल्प को लेकर भाजपा प्रदेश द्वारा आयोजित परिवर्तन यात्रा का तीसरा चरण रामदेवरा से 4 सितम्बर से प्रारम्भ होगी। इस यात्रा की तैयारियों को लेकर यात्रा के संयोजक व राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत की अध्यक्षता में परिवर्तन यात्रा 3 टोली के सभी पदाधिकारी, जोधपुर संभाग से सभी जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री सहित विधानसभा के प्रभारियों की वचुअल बैठक हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए यात्रा संयोजक राजेन्द्र गहलोत ने कहा कि 4 सितम्बर को जोधपुर संभाग के 51 विधानसभा क्षेत्र से यह परिवर्तन यात्रा निकलेगी। इस यात्रा के दौरान कांग्रेस सरकार के कुशासन, वादा खिलाफी एवं आमजन को ठगने वाली सरकार को सत्ता से उखाड़ फैंकने के संकल्प के साथ यह यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा के सह-प्रभारी जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि इस यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता व आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने का आव्ह्ान किया।
यात्रा के सफल आयोजन व संचालन हेतु जिला समिति, दिवस समिति एवं विधानसभा समिति का गठन किया गया है।

जिला समिति

जिला स्तर पर यात्रा के जिला संयोजक, यात्रा जिला सह-संयोजक, स्वागत प्रमुख, कार्यक्रम प्रमुख, सभा प्रमुख, वाहन प्रमुख, प्रचार प्रसार प्रमुख, रूट प्रमुख, आवास प्रमुख, भोजन प्रमुख, मीडिया प्रमुख, सोशल मीडिया प्रमुख, प्रशासनिक प्रमुख, कार्यालय एवं मॉनिटरिंग प्रमुख, अतिथि प्रमुख, डॉक्यूमंेटेशन प्रमुख, मोर्चा यात्रा समन्वयक समिति का गठन किया गया है।

दिवस समिति

दिवस यात्रा प्रमुख, दिवस आवास यात्रा प्रमुख, दिवस भोजन यात्रा प्रमुख, दिवस यात्रा वाहन प्रमुख, दिवस अतिथि प्रमुख, दिवस स्वागत प्रमुख, दिवस चौपाल, दिवस मीडिया प्रमुख, दिवस सोशल मीडिया प्रमुख, दिवस प्रचार प्रसार प्रमुख, दिवस कार्यक्रम प्रमुख, दिवस चिकित्सा प्रमुख समिति का गठन किया गया है।

विधानसभा समिति

यात्रा विधानसभा संयोजक, यात्रा विधानसभा सह-संयोजक, स्वागत प्रमुख, कार्यक्रम प्रमुख, सभा प्रमुख, वाहन प्रमुख, प्रचार प्रसार प्रमुख, रूट प्रमुख, आवास प्रमुख, भोजन प्रमुख, मीडिया प्रमुख, सोशल मीडिया प्रमुख, प्रशासनिक प्रमुख, कार्यालय एवं मॉनिटरिंग प्रमुख, अतिथि प्रमुख, डॉक्यूमंेटेशन प्रमुख, युवा संयोजक, महिला संयोजक, मोर्चा यात्रा प्रभारी का गठन किया गया है।

ये कार्यकर्ता जुड़े वचुअल बैठक में
परिवर्तन यात्रा की तैयारियों को लेकर आयोजित वर्चुअल बैठक में जगवीर छाबा, बिजेन्द्र पूनिया, अतर सिंह भडाणा, प्रमोद सामर, प्रियंका मेघवाल, मदन राठौड़, रामधन पोटलिया, मंजीराम चौधरी, नथमल पालीवाल, नरेश सुराणा, सांवलाराम देवासी, प्रतिपाल वालेचा, नवनीत पुरोहित, प्रसन्नचंद मेहता, देवेन्द्र सालेचा, डा. करणीसिंह खींची, विजय राजोरिया, मनीष पुरोहित, अशोक व्यास, महेन्द्र मेघवाल, कमलेश गोयल, प्रो. भगवती प्रसाद सारस्वत, आईदान सिंह भाटी, पूजा कपिल मिश्रा, जगदीश धाणदिया, रामधनवापनी, विकास चाण्डा, गिरल भाटिया, नरेन्द्र व्यास, अनिल असनानी, ज्योति ज्याणी, अनुश्री पूनिया सम्मिलित हुए।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment