राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
सिन्धी समाज का दीपावली सेवा शिविर जारी है। पूज्य सिंधी पंचायत चोहाबो, झूलेलाल युवा मंडल की ओर से दीपावली के अवसर पर समाज के जरूरतमंद परिवारों को 331 मिठाई के पैकेट और नमकीन का वितरण डोर टू डोर किया गया । इस सेवा में राम तोलानी, अशोक पारवानी, अनिल टी. दास, श्याम कल्याणी, दयाल रामनानी, किशोर मोतियानी, नरेश, दीपक भैरवानी, दिनेश, जय मैरवानी, नवीन फुलवानी, मनोज, नरेंद्र, रवि फिथानी, कमलेश लिमानी, भरत पहलवानी, पंकज नारवानी, राजू मंघानी, संजय रामनानी की मुख्य सेवाएं रही।