राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर सभी अग्रिम आरक्षण कार्यालय 1 नवंबर को सुबह एक ही पारी में संचालित होंगे। मंडल वाणिज्य प्रबंधक वीरेंद्र जोशी ने बताया कि प्रधान कार्यालय से प्राप्त दिशा-निर्देशों की पालना में 1 नवंबर शुक्रवार को दीपावली पर्व के मद्देनजर जोधपुर मंडल पर सभी अग्रिम आरक्षण कार्यालय सुबह एक ही पारी में आठ से दो बजे तक संचालित रहेंगे। इसके अतिरिक्त आरक्षण चार्ट व करंट बुकिंग कार्य सामान्य दिवसों की तरह यथावत होंगे। जोशी ने बताया कि इस सम्बन्ध में जोधपुर मंडल के यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि उक्त सूचना को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा हेतु आरक्षण समय से करवाएं क्योंकि शाम की पारी में अग्रिम आरक्षण से संबंधित कार्य बंद रहेगा।