राखी पुरोहित. जोधपुर
नर्सेज की जन्मदात्री फ्लोरेंस नाइटेंगल के अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस 12 मई को नर्सिंग अधीक्षक कार्यालय मथुरादास माथुर अस्पताल में सिद्धार्थ सोशल सर्विस चिकित्सा प्रकोष्ठ की तरफ से अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। चिकित्सा प्रकोष्ठ के देव दहिया ने बताया कि फ्लोरेंस नाइटेंगल की फ्रेम, दुपट्टा और माला देकर व मिठाई खिलाकर सीनियर स्टाफ को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि डॉक्टर से अधिक नर्सेज ही मरीज के साथ अधिक समय बिताती है और उसका ध्यान रखती है। नर्सेज का काम सेवा से जुड़ा है। नर्सेज सेवा की मिसाल है। वक्ताओं ने कहा कि नर्सिंग ऑफिसर रीढ़ की हड्डी होते हैं। इस अवसर पर नर्सेज ने निष्ठापूर्वक सेवा कार्य करने और रोगियों की सार-संभाल करने की शपथ ली। इस अवसर पर, कार्यवाहक नर्सिंंग अधीक्षक रतनसिंह राजपुरोहित, रामसिंह राजपुरोहित, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर मिश्रीलाल रांकावत, विजयलक्ष्मी प्रजापत, नर्सिंग ऑफिसर सोनू चौधरी, घेवरराम चौधरी, दीपक गहलोत, राजेंद्र कुमार, चुनाराम बेनीवाल, गणपत परिहार, हिम्मत सिंह आदि उपस्थित थे।