राजेश भैरवानी. जोधपुर
जन्माष्टमी के अवसर पर सनातन गोशाला मंडोर में खुशबू कुंभट ने भजन संध्या में रंग जमा दिया। भजन संध्या श्याम कुंभट की ओर से आयोजित की गई। सनातन गोशाला में कृष्ण मन्दिर को फूलों से सजाया गया। आकर्षक कृष्ण बिहारी लाल की रास लीलाओं की भव्य प्रस्तुतिया दी गई। कलाकारों द्वारा व खुशबु कुंभट ने हजारों की संख्या में उपस्थित भक्तजनों के समक्ष प्रस्तुति देकर समां बांध दिया।
यह कार्यक्रम डॉ. राम प्रसाद महाराज, डॉ निर्मल गहलोत, एडवोकेट विजय शर्मा, महावीर कांकरिया व अन्य के सानिध्य व प्रेरणा से बहुत ही सुंदर ऐतिहासिक नन्दोत्सव नवकार म्यूजिकल ग्रुप के सहयोग से हुआ। एडवोकेट विजय शर्मा ने बताया कि श्याम कुंभट ने यहां सभी अथितियो कलाकारों भक्तजनो का स्वागत फूलों की माला व दुपट्टा पहना कर किया व अंत में सभी भक्त जन को कृष्ण भगवान के जन्म पर प्रसादी के पेकेट वितरित किये। कार्यक्रम का संचालन कपिल मिर्धा ने किया।