जोधपुर कृषि खंड की मासिक कार्यशाला आयोजित
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
कृषि अनुसंधान केन्द्र मण्डोर के सभागार कक्ष में जोधपुर कृषि खंड की मासिक कार्यशाला का आयोजन संयुक्त निदेशक कृषि जोधपुर ब्रजकिशोर द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। कार्यकशाला में कृषि -उद्यानिकी की विभिन्न योजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुई जिसमें कृषि अधिकारियों व कृषि विश्वविद्यालय मण्डोर के कृषि विशेषज्ञों ने भाग लिया। इस कार्यशाला में खरीफ फसल में कीट रोग प्रकोप अगस्त सितम्बर में खरीफ फसलों में किए जाने वाले सामयिक कार्यों, कृषि आदान उपलब्धता एवं खरीफ फसलों की उन्नत तकनीकी बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार जोधपुर ब्रजकिशोर द्विवेदी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिकारी नियमित तौर पर खेतों में भ्रमण कर कीट रोग प्रकोप का सर्वे करे व प्रभावी नियंत्रण करवाने के लिए किसानों को समय-समय पर सुझाव दें।विभागीय विभिन्न योजनाओं में भी आवंटित लक्ष्यानुसार तीव्र प्रगति सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देश दिया। विभागीय सभी योजनाओं में किसानों को लाभान्वित कर प्रगति समय पर सुनिश्चित करें। फिल्ड स्टाफ और अधिकारी क्षेत्र में नियमित भम्रण कर पौधसंरक्षण के उपाय समय-समय किसानों को बताए। विभागीय कार्यों को प्राथमिकता से करने हेतु विस्तार से चर्चा की गई। द्विवेदी ने विभिन्न कृषि आदान कीटनाशी, उर्वरक, बीज की गुणवता सुनिश्चित करने के लिए नियमित आदान विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर अधिक से अधिक नमूने आहरण करने हेतु आदान कृषि निरीक्षकों को निर्देशित किया। इस कार्यशाला में कृषि अनुसंधान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिकों ने सभी अधिकारियों को माह अगस्त में खरीफ फसलों में किए जाने वाले समसामयिक कार्यों के बारे में प्रशिक्षण दिया। इस कार्यशाला में संयुक्त निदेशक उद्यान जोधपुर डा. जीवनराम भाकर सहित कृषि खंड के 35 जिला अधिकारीयों ने भाग लिया।