सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
जोधपुर जिले के खारिया खंगार स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट बिरला व्हाइट के सभी श्रेणी के कर्मचारियों के लिए नशा मुक्ति कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला ब्रह्माकुमारीज माउंट आबू के मेडिकल विंग द्वारा आयोजित की गई। जिसका उद्देश्य विभिन्न प्रकार की नशे की आदतों के प्रति जागरूकता फैलाना और उन्हें रोकने के उपायों पर चर्चा की गई। कार्यशाला के दौरान डॉ. गोमती अग्रवाल ने नशा संबंधित विषयों पर एक प्रेजेंटेशन दिया। उनके साथ बीके नेहा ने एक छोटा ध्यान सत्र भी आयोजित किया। जिससे कर्मियों को मानसिक शांति और आत्म-संयम की महत्त्वता का अनुभव हुआ। अंत में बीके पायल ने अपने सारगर्भित भाषण के साथ सत्र का समापन किया।
इस अवसर पर फैक्ट्री कर्मियों ने नशा छोड़ने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में बिरला व्हाइट के हेड मैन्युफैक्चरिंग आलोक निगम और आरएंडडी फंक्शनल हेड डॉ. राजेश सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और इस महत्वपूर्ण पहल का समर्थन किया। कार्यशाला ने फैक्ट्री कर्मियों में नशे के दुष्प्रभावों और उससे मुक्ति पाने के उपायों के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।