लाभार्थी का आधार कार्ड अथवा जन आधार कार्ड लाना अनिवार्य है
भरत जोशी. जोधपुर
शहर के 70 वर्ष और उससे अधिक वर्ष के वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए सिवांचीगेट स्थित श्रीपुष्टिकर महाविद्यालय में 19 जनवरी को सुबह 11 से 3 बजे तक निशुल्क आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने का शिविर आयोजित किया जाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से टीम रुद्राक्ष एवं जोधपुर ब्लड डोनर्स के संयुक्त तत्वावधान में शिविर लगेगा।
आयोजन समिति के विशाल हिन्दुस्तानी ने बताया कि कार्ड बनवाने हेतु लाभार्थी का आधार कार्ड अथवा जन आधार कार्ड व उसमें अंकित मोबाइल नंबर वाला फ़ोन ओटीपी हेतु साथ लाना अनिवार्य है । साथ ही अपने निवास स्थान का वार्ड संख्या का पता भी वरिष्ठ नागरिकों को पता होना चाहिए ताकि कार्ड बनाने में आसानी रहे । इस दिव्य आयोजन की व्यवस्था देख रहे विशाल पुरोहित ने बताया कि 70 वर्ष की उम्र में वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य बीमा बेहद मुश्किल से होता है तथा यदि पहले से चल रहा हो तो प्रीमियम की बड़ी राशि चुकानी पड़ती है। ऐसे में यह राहत का विषय है कि आयुष्मान वय वंदना योजना के अंतर्गत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक कोरोनरी एंजियोप्लास्टी, हिप फ्रैक्चर/रिप्लेसमेंट, मोतियाबिंद सर्जरी, प्रोस्टेट रिसेक्शन, स्ट्रोक, हेमोडायलिसिस, एंटरिक फीवर के अलावा अन्य सभी प्रकार की बीमारियों एवं रोगों का उपचार सूचीबद्ध सरकारी व् निजी अस्पताल में अपना इलाज निःशुल्क करवा सकते हैं । जिसमें राजस्थान से बाहर 5 लाख रुपए तक का तथा राजस्थान में 25 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज करवा सकते हैं | इसीलिए टीम रुद्राक्ष और जोधपुर ब्लड डोनर ने वरिष्ठ नागरिकों की सेवार्थ कार्ड बनवाने का बीड़ा उठाया है। दोनों संस्थाएं समय समय पर रक्तदान शिविर, निःशुल्क चिकित्सा शिविर सहित अनेक समाजोपयोगी कार्य व शिविर का आयोजन करती रही है।