अरुण माथुर. जोधपुर
जॉयंट्स ग्रुप ऑफ रॉयल लेडीज की ओर से सर्वजातीय सामूहिक विवाह को लेकर जरूरतमंद कन्याओं को उपहार दिया गया अध्यक्ष निरूपा पटवा ने बताया कि ग्रुप के सदस्य अलका मेहता के सहयोग से सर्वजातीय सामूहिक विवाह में पलंग एवं साड़ियों व घर के जरूरत के सामान आदि का सहयोग किया।
वितरण में अलका मेहता, शालू गोलिया, मनीषा जैन, संतोष अरोड़ा आदि भी उपस्थित थे और उन्होंने भी सहयोग किया। सचिव तारा सोलंकी ने आने वाले सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया उन के द्वारा सहयोग के लिए भी आभार व्यक्त किया। सामाजिक सेवा के क्षेत्र में जोधपुर की शास्त्रीनगर निवासी निरूपा पटवा ने बताया कि जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज जोधपुर के पिछले 5 वर्षों से निरंतर मानवता की सेवा कार्य करने के लिय तत्पर रहता है। संस्थान दिव्यांग लोगों के लिए भी समय समय पर व्हील चेयर, बैसाखी व ट्राय साइकिल आदि का वितरण करती है। कटे हुय हाथ पैर वाले लोगों के कृत्रिम अंग लगवाना व पोलियोग्रस्त आदि को कैलिबर आदि लगवाती है।
निरूपा पटवा व उनकी टीम साथ ही जोधपुर के कई संस्थान आदि में भोजन करवाना व सूखी सामग्री एवं उनकी दैनिक जरूरत की वस्तुओं आदि भेट करने का कार्य करते हैं। जरूरतमंद परिवार के घर की लड़कियों की शादियों में यथासंभव सहयोग करती है कोषाध्यक्ष संगीता कुंभट ने बताया कि वे कोरोना काल से ही सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में व महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करती है। इनके द्वारा अब तक के कार्यकाल में यह ऐसे ही समाज का हर समय हर कार्य सब के साथ करती आई है।
इस प्रकार के कार्य से समाज में एक अच्छा संदेश देती आई है। असहाय, ग़रीब, निर्बल, गरीब, बच्चों को भोजन वितरण और शिक्षा सामग्री के साथ साथ जीव दया और पर्यावरण के क्षेत्र में वृक्षारोपण, नारी सशक्तिकरण, जल संरक्षण एवं सभी क्षेत्रों में लगातार कार्य कर के समय समय पर समाज के उत्थान का कार्य कर रही है।