Explore

Search

Saturday, January 18, 2025, 3:42 pm

Saturday, January 18, 2025, 3:42 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

‘सूरज’ पर केन्द्रित ‘काव्य रंगत-शब्द संगत’ 23 को

Share This Post

राखी पुरोहित. जोधपुर

प्रज्ञालय संस्थान अपने साहित्यिक एवं सृजनात्मक नवाचारों की श्रृंखला में वर्तमान में नगर ही नहीं प्रदेश में पहली बार नव प्रयोग करते हुए प्रकृति पर केन्द्रित 12 मासिक कड़ियों के माध्यम से हिन्दी, उर्दू एवं राजस्थानी की नई रचनाओं का वाचन का कार्यक्रम ‘काव्य रंगत-शब्द संगत’ कराया जा रहा है।
राजस्थानी के वरिष्ठ साहित्यकार एवं कार्यक्रम के संयोजक कमल रंगा ने बताया कि इस माह की नवीं कड़ी मे ‘सूरज’ पर केन्द्रित नई रचनाओं का वाचन आगामी 23 जनवरी, 2025 गुरूवार को सांय 4ः15 बजे नत्थूसर गेट बाहर स्थित लक्ष्मीनारायण रंगा सृजन सदन में आयोजित होगा। संस्था के प्रतिनिधि वरिष्ठ शिक्षाविद् राजेश रंगा ने बताया कि इससे पूर्व धरती, आसमान, बरसात, पेड़, समुद्र, नदी, पहाड़, चन्द्रमा पर केन्द्रित तीनों भाषाओं की नव रचनाओं की शानदार प्रस्तुतियां हो चुकी है। इस बार की कड़ी प्रकृति के महत्वपूर्ण उपक्रम ‘सूरज’ पर केन्द्रित होगी। रंगा ने आगे बताया कि 12 कड़ियां पूर्ण होने पर जो कवि शायर कम से कम आठ बार अपनी सहभागिता निभाएंगे। उनकी रचनाओं का चयन उपरांत पुस्तक आकार में प्रकाशित करने की योजना है।
कार्यक्रम का संचालन कवि गिरिराज पारीक करेंगे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment