राखी पुरोहित. जोधपुर
राजस्थान सिंधी अकादमी जयपुर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अल्प भाषा तथा सिंधी कल्चरल सोसायटी जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में 21 जनवरी को शहीद हेमू कालानी की पुण्यतिथि मनाई जाएगी। कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अल्प भाषा राजमहल, 17 सेक्टर, चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड में होगा। इस अवसर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम, रंग भरो प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं विद्यार्थियों और प्रबुद्धजन वार्ता का आयोजन किया जायेगा।
विद्यालय के प्राचार्य ललित खुशलानी ने बताया कि कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए रंग भरो प्रतियोगिता तथा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। सिंधी कल्चरल सोसायटी जोधपुर के अध्यक्ष महेश संतानी ने बताया कि सिंधी समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा विद्यार्थियों को शहीद हेमू कालानी के आजादी के आंदोलन में किए गए संघर्ष और अन्य क्रांतिकारी शहीदों के इतिहास और उनके बलिदान के बारे में जानकारी दी जायेगी।