अरुण कुमार माथुर. जोधपुर
श्री चित्रगुप्त मूर्ति अनावरण चलो वृंदावन धाम बैनर का विमोचन कायस्थ सामुदायिक भवन में किया गया। गौरतलब है कि श्री चित्रगुप्त पीठ वृंदावन धाम में 51 फीट ऊंची श्री चित्रगुप्त जी महाराज की प्रतिमा का अनावरण 27 अक्टूबर को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। विश्व भर से कायस्थ समुदाय के लोग इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे। इसको लेकर चित्रगुप्त पीठ के राजस्थान प्रदेश सह प्रमुख दीपेश भटनागर एवं आशुतोष माथुर मंडल प्रमुख ने चलो वृदांवन धाम के बैनर और पोस्टर का विमोचन कायस्थ सामुदायिक भवन में करवाया। जहाँ जोधपुर कायस्थ जनरल सभा वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित, हरिद्वार धर्मशाला के अध्यक्ष अनिल माथुर कोलरी, सेटेलाइट अस्पताल इंचार्ज डॉ. नरसिंह माथुर और श्री राम अस्पताल के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अम्बर भटनागर के हाथों बैनर और पोस्टर का विमोचन करवाया । कार्यक्रम में ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ़्रेंस के आशीष माथुर, दीपक माथुर, चित्रांश चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एड इंडस्ट्रीज के गौरव माथुर, हिमांशु माथुर, संदीप माथुर सहित कायस्थ समुदाय के कई प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी अरुण माथुर ने सभी को वृदांवन में होने जा रहे इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी और सभी को वृदांवन धाम चलने का नारा दिया।