सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा पीपाड़ शहर की बैठक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वार्ड नंबर 12 पीपाड शहर में रखी गई। अध्यक्ष सत्ताराम सोलंकी ने बताया कि बैठक में गौ विज्ञान अनुसंधान एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा 2024 के पोस्टर का विमोचन किया गया तथा संगठन की रीति नीति एवं संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। बैठक में विभिन्न पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा संगठन के विभिन्न क्रियाकलापों पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक में आगामी जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 25-26 अक्टूबर को केरू में होगा। इसके बारे मे चर्चा की गई तथा उपशाखा में रिक्त पदों पर निम्न सदस्यों का सहवरण किया गया। प्रधानाचार्य बंशीलाल माली, उपाध्यक्ष महिला मंजु, प्राध्यापक महेंद्र खोजा, महिला शिक्षक ज्योत्सना भाटी, अध्यापक सदस्य सोहनलाल कटाणिया, पुस्तकालय अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार बेड़ा सेवानिवृत शिक्षक ओमाराम चौधरी, पंचायत समिति शिक्षक कमल किशोर शर्मा, पंचायत शिक्षक भागीरथ को सर्व सहमति से मनोनीत किया गया। बैठक में भैराराम दुकतावा, रमेश दाधीच कोषाध्यक्ष, महेंद्र सांगवा, रेखाराम, लक्ष्मणराम भाटी, सत्ताराम सोलंकी, सोहनलाल, शंकर लाल, हेमंत पाल, गोविंद सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।