कमीशन कटौती के विरोध में लियाफी संगठन ने दिया ज्ञापन
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
ऑल इंडिया लियाफी मंडल अध्यक्ष बाबूलाल चौधरी के नेतृत्व में पूर्व केंद्रीय मंत्री पाली लोकसभा क्षेत्र के सांसद पीपी चौधरी को उनके जोधपुर ऑफिस पर बिलाड़ा और ओसियां शाखाओं से लियाफी पदाधिकारी और वरिष्ठ अभिकर्ताओं द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा 1/10/2024 से नई योजनाओं में प्रिमियम बढ़ोत्तरी, कमिशन कम करने निगम प्रबंधन द्वारा लाने वाला काले कानूनों के विरोध में ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर बिलाड़ा, ओसियां शाखा के फेडरेशन पदाधिकारी रामनिवास चौधरी, नेनाराम सियोल, हनुमानराम पटेल, सुरेश डूडी, तिलाराम फड़ाक , नथमल शर्मा, धनपत राज मेहता, कैलाश टाक, सोहनलाल वैष्णव, रतनाराम सीरवी, सेनू खान, महेंद्र कुमार शर्मा , घेवरराम पटेल, धर्माराम सोलंकी व घनश्याम प्रजापत सहित कई अभिकर्ता उपस्थित रहे।