02 जोडी रेलसेवाओं में बढाये द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे
राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
रेलवे द्वारा आगामी त्योहारों के मौसम में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 02 जोडी रेलसेवाओं में द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार
1. गाडी संख्या 20489/20490, बाडमेर-मथुरा-बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से दिनांक 20.10.24 से 30.10.24 तक एवं मथुरा से दिनांक 21.10.24 से 31.10.24 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।
2. गाडी संख्या 20487/20488, बाडमेर-दिल्ली-बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से दिनांक 21.10.24 से 31.10.24 तक एवं दिल्ली से दिनांक 22.10.24 से 01.11.24 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।