राखी पुरोहित. जोधपुर
जोधपुर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार लि. जोधपुर द्वारा गत 7 वर्षों के बाद पुनः सहकार भवन परिसर में दीपावली पटाखा मेला 2024 का शुभारम्भ सांसद (राज्य सभा) राजेन्द्र गहलोत के कर कमलों द्वारा बुधवार को सायं 4.30 बजे किया गया। इस अवसर पर गहलोत ने कहा कि सहकारिता ‘एक सबके लिए, सब एक के लिए’ के सिद्धान्त पर अवलम्बित संस्थाओं का संगम है तथा सहकारिता के माध्यम से जो ग्रामीण सहकारी समितियां, उत्पादक, उपभोक्ता व विपणक इत्यादि सहकारिता से जुड़े हैं, उन सभी के लिए सहकारिता स्तर से इस प्रकार के मेलों का आयोजन उत्साहवर्द्धक एवं प्रेरणास्पद रहेगा। गहलोत के साथ पूर्व जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् (दिल्ली) के सदस्य जगदीश सिंह एडवोकेट और समाजसेवी कमलेश पुरोहित श्रीपत भी उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर उपस्थित भण्डार के प्रशासक एवं अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जोधपुर शुद्धोधन उज्वल ने भी अपने उद्बोधन में बताया कि विश्व के सामाजिक व आर्थिक विकास में सहकारिता के बढ़ते महत्व की जानकारियां समय समय पर होने वाले सहकारी मेलो/आयोजनों के माध्यमों से सहकारिता आंदोलन के सिद्धान्तों, रीति-नीतिया अवगत करवाने का संकल्प लेने के विचार पर जोर दिया गया। महाप्रबन्धक अरुण ने बताया कि इस मेले में सूर्यनगरी वासियों को एक ही छत के नीचे नामचीन कम्पनियों के पटाखें एमआरपी से 65 से 80 तक छूट के साथ केवल स्टेशन रोड़ स्थित सहकार भवन परिसर पर ही संचालित किया जा रहा है। साथ ही आम जनता से यह भी अपील कि वे इससे मिलते जुलते नाम के बहकावे में नहीं आवे। इसके अलावा सुपारी, चूर्ण, अचार, नमकीन, दिपावली लाईटस्, सजावटी सामग्री, लेडिस सूट्स इत्यादि स्टॉलों के माध्यम उपलब्ध करवाये जा रहे है और इसी मेले परिसर में संचालित सुपर मार्केट के माध्यम से किराणा, कॉस्मेटिक, प्लास्टिक आईटम, स्टेशनरी इत्यादि उपलब्ध हो रही है।
इस अवसर पर जोधपुर नागरिक बैंक के प्रबंध संचालक देवेन्द्र अमरावत, संचालक निर्मल कच्छवाहा, भण्डार के प्रबन्धक विक्रम सिंह राठौड़ के अलावा कई गणमान्य एवं सहकारिता बन्धुगण, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।