राखी पुरोहित. जोधपुर
मुमुक्षु निलेश मेहता का क्रिया भवन अभिनंदन किया गया। वे रायपुर छत्तीसगढ़ में 23 नवम्बर को दीक्षा लेंगे। संसारी मोह माया छोड़ संयम पथ की ओर अग्रसर बाड़मेर निवासी मुमुक्षु निलेश मेहता (27) ने जोधपुर बिराजित साधु साध्वियों के दर्शन वंदन कर व संयम पथ के लिए अग्रिम आशीर्वाद लेने तथा 23 नवम्बर को रायपुर छत्तीसगढ़ में होने वाले दीक्षा आयोजन में आने को लेकर सभी संघों को भाव भरा आमंत्रण दिया।
नगर स्थित क्रिया भवन आगमन पर मुनि जगतपूज्यविजय आदि के सान्निध्य में तपागच्छ संघ ट्रस्ट मंडल की ओर संघ सह सचिव ललित पोरवाल तथा कई संस्था संगठनों से जुड़े प्रवक्ता धनराज विनायकिया, चंदन सिंह, मनोज तिवारी आदि द्वारा संयम पंथ की अनुमोदना करते हुए जैकारौं के साथ मुमुक्षु निलेश मेहता (27) का भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर मुमुक्षु निलेश मेहता ने कहा कि संसार असार है। आत्मिक सुख संयम जीवन से मिलता है। उन्होंने कहा मेरी माता व परिवार का आभारी हूं जिन्होंने मुझे एकलौती संतान होते हुए भी दीक्षा ग्रहण करने की अनुमति प्रदान की। मुमुक्षु निलेश ने सभी को दीक्षा आयोजन में आने का भाव भरा न्यौता दिया। विनायकिया ने बताया कि मुमुक्षु अंरिहत बुरड़ के साथ मुमुक्षु निलेश मेहता दीक्षा प्रदाता खत्तरगचछीय पन्यास प्रवर विनय कुशलमुनि आदि ठाणा के सान्निध्य में 23 नवम्बर को जिनकुशल सूरी जैन दादावाडी एमजी रोड रायपुर (छत्तीसगढ़) में भागवती दीक्षा अंगीकार करेगें।