Explore

Search

Thursday, January 16, 2025, 12:39 am

Thursday, January 16, 2025, 12:39 am

LATEST NEWS
Lifestyle

राज्यसभा सांसद गहलोत का जन्मदिन 8 नवंबर सेवा कार्यों के साथ मनाया जाएगा

Share This Post

राखी पुरोहित. जोधपुर 

राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत के जन्म दिवस 8 नवबंर को सामाजिक सरोकार व सेवा कार्य के साथ मनाया जाएगा । कार्यक्रमों में सुबह 8 बजे गौ-सेवा नांदड़ी गौशाला में की जाएगी। सुबह 9 बजे वृद्धजनों को भोजन दादा-दादी वृद्धाश्रम, लक्ष्मण नगर- सी (नांदड़ी) में करवाया जाएगा। सुबह 9.30 बजे जरुरतमंदों को भोजन (टाऊन हॉल के पास) कालटैक्स में करवाया जाएगा। इसके बाद सुबह 10 बजे शांति यज्ञ निवास स्थान अजीत कालोनी, रातानाडा जोधपुर में करवाया जाएगा। मध्यान 12 बजे मानसिक विमन्दितों की सेवा- गुरु कृपा मानसिक विमन्दित केन्द्र आंगनवा में की जाएगी। इसके बाद सांसद गहलोत आमजन व कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात सर्किट हाउस में दोपहर 2:00 से 4:30 तक करेंगे। शाम 6:00 बजे सुन्दरकाण्ड पाठ – 64 अजीत कालोनी (निवास स्थान) पर आयोजित किया जाएगा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment