Explore

Search
Close this search box.

Search

Sunday, October 6, 2024, 7:52 pm

Sunday, October 6, 2024, 7:52 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

जिले के टॉप-10 वान्छित अपराधियों पर ईनाम की घोषणा

Share This Post

rising bhaskar.com. jodhpur

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्रसिह यादव ने बताया कि जिला जोधपुर ग्रामीण में टॉप 10 वान्छित अपराधिक अभियुक्तों की सूची जारी करते हुये कहा है कि से सभी अपराधी अपराधिक गतिविधियॉं के विभिन्न प्रकरणों में वान्छित अपराधी है, जिनका दस्तयाबी होना अति आवश्यक है, इनकी दस्तयाबी हेतु जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अलग-अलग ईनाम भी घोषित किया जाता है।

अतः उक्त अपराधियों के सम्बन्ध में जो काई व्यक्ति पुलिस को आसूचना देगा या दस्तयाब करवाने में पुलिस का सहयोग करेगा, उस व्यक्ति को वान्छित अपराधी के नाम के सामने अंकित नकद पुरूस्कार प्रदान किया जावेगा। सूचना देने वाले व्यक्ति की गोपनीयता का पूर्ण ध्यान रखा जावेगा तथा सम्बन्धित व्यक्ति इन अपराधियों के सम्बन्ध में सूचना जरिये व्यक्तिगत रूप से आकर, टेलीफोनिक व सोशल मीडिया यथा वाट्सअप, फेसबुक, ट्विटर, इस्ट्राग्राम आदि के जरिये देकर सूचित कर सकता है। पुरूस्कार वितरण के सम्बन्ध में जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण का निर्णय अंतिम होगा।

जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में वान्छित अपराधियों के बारें में विभिन्न पुलिस टीमों यथा जिला विशेष टीम, क्यू.आर.टी. आदि का गठन किया गया है जो विभिन्न माध्यमों से अपराधियों की धड़ापकड़ के प्रयास तेज कर दिये है। इनकी गिरफतारी के लिये विशेष योजना बनायी जाकर इनकी सम्पतियों की सूची तैयार की जा रही है।

जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा ये निर्देश दिये गये है कि कोई भी व्यक्ति इन वान्छित ईनामी टॉप-10 अपराधियों की सहायता करेगा या उनकी मुखबीरी करेगा अथवा पुलिस/प्रशासन की गोपनीय/मुवमेंट की सूचना देगा उसके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जावेगी। इनके फरारी के ठिकानों और शरण देने वालों की सूची तैयार की जाकर कार्यवाही के लिये निर्देश जारी किये गये है।

1. जिले के टॉप 10 वान्छित ईनामी अपराधी 

क्र.स. नाम पता वान्छित ईनामी अभियुक्त घोषित ईनाम की राशि
1. विशनाराम उर्फ विष्णु जांगू पुत्र मोहनराम जाति विश्नोई निवासी जालोडा, पुलिस थाना लोहावट जोधपुर 25,000/- रूपये

2. मांगीलाल पुत्र भागीरथ राम जाति विश्नोई निवासी प्लॉट न 118 विष्णुनगर, बीजेएस कॉलोनी पुलिस थाना महामदिर हाल नोखडा भाटियान पुलिस थाना भोजासर जोधपुर 15000/- रूपये

3. सोहनलाल जांगू पुत्र मोहनराम जाति विश्नोई निवासी जालोडा, पुलिस थाना लोहावट जोधपुर 15000/- रूपये

4. अनिल मांझु पुत्र पांचाराम जाति विश्नोई निवासी मोरिया मुंझासर पुलिस लोहावट जोधपुर 10,000/- रूपये

5. कमल डेलु पुत्र जगदीश जाति विश्नोई निवासी काकड़ा थाना जसरासर जिला बीकानेर 15,000/- रूपये

6. रोहित गोदारा पुत्र संतदास जाति स्वामी निवासी कपुरीसर पुलिस थाना कालु जिला बीकानेर 01 लाख (राज्यस्तरीय)

7. श्यामलाल पुत्र श्री हरचंदराम विश्नोई निवासी जुड़ पुलिस थाना करवड़, जोधपुर कमिश्नरेट, जोधपुर 15000/- रूपये

8. महिपाल मगरा पुत्र श्री जगमालराम साल विश्नोई निवासी मगरा लोहावट विश्नावास थाना लोहावट जोधपुर ग्रामीण 15000/- रूपये

9. हनुमानराम पुत्र भल्लाराम जाति विश्नोई निवासी चोढ़ा पुलिस थाना कापरड़ा जोधपुर 15000/- रूपये

10. पुनाराम पुत्र मंगलाराम जाति विश्नोई निवासी रामनगर पुलिस थाना भोजासर 15000/- रूपये

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment