शिव वर्मा. जोधपुर
श्री रामेश्वर महादेव मंदिर पब्लिक ट्रस्ट के अध्यक्ष घनश्याम सारस्वत चौहान ने बताया सोमवार को बाबा की दशमी के अवसर पर श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में फूल मंडली एवं अन्नकूट की प्रसादी का आयोजन रितू गोविंद जाजू के सहयोग से रखा गया। शाम की आरती 7 बजे आरती के बाद कच्ची व पक्की प्रसादी का ठाकुरजी को भोग पुजारी श्याम सुंदर ओझा व ट्रस्ट मंडल के सदस्य ने लगाया। भक्तों को कच्ची प्रसादी वितरित की गयी व उपास्थित सन्त महात्मा व भक्तजनों ने स्प्रेम भोजन प्रसादी ग्रहण की। पक्की प्रसादी 12 नवंबर को वितरित की जाएगी। एडवोकेट विजय शर्मा ने बताया कि आज अन्नकूट की प्रसादी मन्दिर परिसर में ही हलवाई बैठाकर तैयार की गयी थी। ठाकुरजी की अन्नकूट प्रसादी के दर्शन लाभ प्राप्त करने हेतु आप गोरधन दास जेसलमेरिया, महेश जेसलमेरिया, रामस्वरूप जाजू, अभिषेक भगवती, अनंत आदि मौजूद थे।
पंचमुखी बालाजी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव आज
जोधपुर। सिटी पुलिस पचेटिया हिल तलहटी स्थित श्री पंचमुखी बालाजी में 12 नवम्बर को भव्य अन्नकूट का आयोजन किया जायेगा। मंदिर के पुजारी नन्दकिशोर ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर में 108 व्यंजनों का अन्नकूट का भोग लगाया जायेगा। अन्नकूट के इस महोत्सव के अवसर पर पूरे मंदिर परिसर में भव्य फूल मंडली व आकर्षक रोशनी से सजाया जायेगा। श्रीपंचमुखी बालाजी मंदिर में भव्य अन्नकूट के दर्शन सायं 5 बजे से लेकर देर रात्रि तक किये जा सकते है। अन्नकूट की आरती सायं 6.45 बजे की जायेगी। आरती के पश्चात् सभी भक्तगणों को गीली प्रसादी का वितरण भी किया जायेगा। अन्नकूट की सूखी प्रसादी का वितरण बुधवार प्रात: 5 बजे से किया जाएगा।