विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025
शिव वर्मा. जोधपुर
भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशों की अनुपालना में संभागीय आयुक्त एवं रोल पर्यवेक्षक डॉ. प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
संभागीय आयुक्त एवं रोल पर्यवेक्षक डॉ. सिंह ने बताया कि आगामी 23 नवंबर को मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा, वार्ड सभा, स्थानीय निकाय एवं आवसीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन एवं सत्यापन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 24 नवंबर को राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत 29 अक्टूबर को प्रकाशित एकीकृत फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के प्रारूप पर दावे एवं आपत्तियां 28 नवंबर तक दर्ज करवायी जा सकती है, दावों व आपत्तियों का निस्तारण 24 दिसंबर तक किया जायेगा तथा मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को किया जायेगा
ज्यादा से ज्यादा करें प्रचार प्रसार
संभागीय आयुक्त एवं रोल पर्यवेक्षक डॉ. सिंह ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करना चाहिए ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति अपने मताधिकार से वंचित न रहे। उन्होंने निर्वाचन से संबंधित सभी अधिकारियों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आपसी समन्वय एवं सहयोग से कार्य करने का आव्हान किया। ताकि इस कार्य को सफल बनाया जा सके। इस दौरान डॉ. सिंह ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से निर्वाचन नामावली में नाम जुड़वाने एवं हटवाने में आ रही समस्याओं की जानकारी ली एवं विस्तृत चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि फ्री एंड फेयर चुनाव के लिए सभी कार्मिकों को समन्वित भाव से कार्य करना चाहिए ताकि वास्तविक एवं सही व्यक्ति अपना वोट डाल सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मतदाताओं की जागरुकता के लिए प्रभात फेरी, रैली एवं स्वीप गतिविधियों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। ताकि मतदाता नियत तारीख तक अपनी वोटर आईडी में आवश्यक संशोधन करवा सके।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर उप जिला निवार्चन अधिकारी जवाहर चौधरी, उपखंड अधिकारी रवि कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर प्रथम उदयभानु चारण, तहसीलदार नेहा चौधरी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी प्रवीण प्रकाश चौहान सहित जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।