RISING BHASKA.COM.JODHPUR
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्रसिंह ने बताया कि जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) व थाना भोजासर टीम द्वारा 25000 रूपये का इनामी, राज्य के टॉप 25 व जोधपुर रेंज का टॉप 10 वांछित अपराधी का वाहन फॉरच्युनर मय ड्राईवर श्रवण कुमार विश्नोई को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है।
कार्यवाही का विवरण –
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत सभी थानाधिकारियों व जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) को विशेष निर्देश दिये गये थे। जिसके तहत जिला स्पेशल टीम व थाना भोजासर टीम द्वारा लोहावट, फलोदी हल्के में वान्छित मुलजिमानों की तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में जिला स्पेशल टीम के प्रभारी लाखाराम उ.नि. को 25000 रूपये का इनामी, राज्य के टॉप 25 व जोधपुर रेंज का टॉप 10 वांछित अपराधी विशनाराम जागू विश्नोई के बारें में पुख्ता आसूचना मिली। जिस पर जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) व भोजासर थानाधिकारी इमरान खान उ.नि. मय टीम द्वारा कोलू पाबूजी- मण्डला नाकाबंदी शुरू की।
गैंगस्टर व वान्छित ईनामी अपराधी विशनाराम जांगू की सफेद रंग की फोरच्युनर नंबर जीजे 12 डीएम 0092 आती दिखायी दी जिसे पुलिस टीम द्वारा रूकवाने का प्रयास किया लेकिन गैंगस्टर ने अपना वाहन नही रोकने पर पुलिस द्वारा वाहन का पीछा किया गया। इसी दरम्यान पुलिस टीम द्वारा 12 राउण्ड फायर कर वांछित अपराधी विशनाराम के वाहन फॉरच्युनर के टायर को फोड़ (डेमेज) कर पीछा करना शुरू किया। 02 किलोमीटर पीछे के पश्चात् वांछित अपराधी अपना वाहन फॉरच्युनर छोड़ खेतों की और भाग गये। अपराधी श्रवण तारबंदी फांदकर कूदते समय पत्थरों पर गिरने से बांये पैर के टखने पर चोट आई, जिसकों पुलिस टीम द्वारा दस्तयाब किया गया। उस व्यक्ति से पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करने पर अपना नाम श्रवण कुमार पुत्र भजनलाल विश्नोई जांगू निवासी कोजां थाना धोरीमन्ना जिला बाड़मेर होना तथा वर्तमान में विशनाराम जांगू की गाड़ी का ड्राईवर होना बताया। अपराधी विशनाराम जांगू की तलाश के लिये पुलिस की विभिन्न टीम यथा वृताधिकारी फलोदी श्री रामकरणसिंह मलिण्डा, थानाधिकारी देचू श्री राजेश विश्नोई उ.नि., थानाधिकारी भोजासर श्री इमरान खा उ.नि. सहित जिला विशेष टीम द्वारा संदिग्ध जगहों पर दबिंश दी जा रही है।
गिरफतार मुलजिम व बरामदगी :
श्रवण कुमार पुत्र भजनलाल विश्नोई जांगू निवासी कोजां थाना धोरीमन्ना जिला बाड़म वाहन फॉरच्युनर जीजे 12 डीएम 0092
कार्यवाही टीम –
इस कार्यवाही में मुख्य भूमिका लाखाराम उ.नि. प्रभारी जिला विशेष टीम, अमानाराम सउनि., श्रवणकुमार, चिमनाराम, प्रदीप कुमार, झमूरराम, मोहनराम कमाण्डो, मदनलाल मीणा तथा थानाधिकारी भोजासर इमरान खान उनि. मय राजाराम, शैतानराम, पवन, रामेश्वर, श्रवण भूमिका सराहनीय रही जिन्हें जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कृत किया जावेगा।
