Explore

Search
Close this search box.

Search

Saturday, November 2, 2024, 10:53 pm

Saturday, November 2, 2024, 10:53 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

युवक के साथ लाठियों से मारपीट कर सोषल मीडिया पर वीडियों वायरल करने वाले तीनों अभियुक्त गिरफ्तार वारदात में प्रयुक्त वाहन बोलेरो कैम्पर जब्त

Share This Post

RISING BHASKAR.COM.JODHPUR

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धमेन्द्र सिहं ने बताया कि दिनांक 17.06.2023 रामवडावास कलां गावं में युवक के साथ लाठियों से मारपीट कर सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल करने वाले तीनो आरोपियों को पुलिस थाना कापरड़ा टीम ने गिरफ्तार करनें में सफलता प्राप्त की है।

घटना का विवरणः-

दिनांक 16.06.2023 को रामड़ावास कल्ला गांव में अभियुक्त शिवलाल पुत्र सोरमाराम विश्नोई व उसके साथी नथमल पुत्र महीराम विश्नोई, किशनाराम पुत्र मांगीलाल विश्नोई द्वारा प्रार्थी बाबुराम के साथ रास्ता रोककर लाठियों से मारपीट की, मारपीट से प्रार्थी के सिर में चोट आयी अभियुक्तों द्वारा मारपीट का विडियों बनाकर सोषल मीडिया पर वायरल किया गया था।

कार्यवाही विवरण-

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने बताया की घटना को गंभीरता से लेते हुए थानाधिकारी कापरड़ा को टीम गठित कर शीघ्र अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करने के निर्देष प्रदान किये जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण श्री नवाब खान के सुपरविजन में व श्री राजवीरसिंह वृताधिकारी वृत बिलाडा के निर्देशन मे जमील खान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कापरड़ा के नेतृत्व मंे टीम गठित कर दिनांक 19.06.2023 को आसूचना के आधार पर अभियुक्त 1. श्रवणराम उर्फ शिवलाल पुत्र सोरमराम उम्र 25 साल  विश्नोई निवासी रामडावास कलां पुलिस थाना कापरड़ा 2. नथमल पुत्र महीराम उम्र 22 साल  विश्नोई निवासी रामडावास कलां पुलिस थाना कापरड़ा 3. किशनाराम उर्फ रामकिशन पुत्र मांगीलाल उम्र 22 साल  विश्नोई निवासी रामडावास कलां पुलिस थाना कापरड़ा को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो कैम्पर जब्त करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्तगणों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है जिनसे पुछताछ जारी है।

थाना टीम –

उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले जमील खान थानाधिकारी पुलिस थाना कापरड़ा, मनोहरसिंह सहायक उपनिरीक्षक, कानि हरसुख, पांचाराम, भागीरथ, प्रेमसुख, ओमप्रकाष को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment