पंकज बिंदास. जोधपुर
बाईजी का तालाब स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में मंदिर कमेटी की ओर से हवन एवं सम्मान समारोह व मासिक गोष्ठी का आयोजन हुआ।
मंदिर कमेटी के सचिव एडवोकेट हरीश जांगिड़ ने बताया कि आर्य वीरेन्द भाकरेचा द्वारा वैदिक मंत्रोंच्चार के साथ हुए हवन मे सभी ने मंगल कामनार्थ आहूंतियां प्रदान की। हवन के पश्चात मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा व संरक्षक रामेश्वरलाल हर्षवाल की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह में मंदिर कमेटी के सचिव एडवोकेट हरीश जांगिड़ को अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा प्रदेश सभा जयपुर द्वारा विधि प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने, उनकी पुत्री दृष्टि जांगिड़ द्वारा नेशनल लेवल पर आयोजित ऑक्सफोर्ड बीग़ रीड कंपटीशन में तृतीय स्थान प्राप्त करने, मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष गोपी किशन जांगिड़ के पुत्र चिन्मय जांगिड़ व मनोहरलाल जांगिड़ के पुत्र निहाल शर्मा के सीए बनने तथा उत्तम कुलरिया का बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान द्वारा बाबा रामदेव वरिष्ठ सेवा सम्मान से सम्मानित किए जाने पर तथा अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जोधपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद राम पांवटा का मंदिर कमेटी द्वारा मोतियों की माला व साफा पहनाकर तथा मोमेटों प्रदान कर सम्मान किया गया।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि मंदिर कमेटी पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों, मंदिर कमेटी मातृशक्ति व समाज बंधुओं की उपस्थिति में आगामी फ़रवरी माह मे श्रद्धापूर्वक व हर्षोल्लास के साथ मनाई जाने वाली श्री विश्वकर्मा जयंती समारोह को भव्य बनाने के संदर्भ में विचार विमर्श किया गया और आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
इस मौके मंदिर कमेटी श्री जांगिड़ पंचायत के कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भाकरेचा, श्री विश्वकर्मा जांगिड़ कर्मचारी समिति के अध्यक्ष रामदीन शर्मा, मंदिर कमेटी के पूर्व पदाधिकारी भींयाराम सलूण, मंदिर कमेटी के गोपीकिशन जांगिड़, प्रेमप्रकाश जायलवाल, हुकमाराम झिलोया, पंकज जायलवाल, रामदयाल जादम, मिश्रीलाल कुलरिया, चेतन प्रकाश बरड़वा, रामेश्वर बरनेला, माणकलाल अठवासियां, दिनेश पालड़िया, कालुराम बरड़वा, रामगोपाल सहित मंदिर कमेटी की मातृशक्ति विनती भाकरेचा, सुनीता शर्मा, भावना जांगिड़, प्रेमलता दम्मीवाल, स्नेहलता जादम, जयश्री जांगिड़, सुखी देवी आदि समाजबंधु उपस्थित रहे l